पटना:टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) के भाला फेंक में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के स्वर्ण पदक जीतने पर बीजेपी क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने जश्न मनाया. स्वामीनन्दन चौराहे से लेकर डाकबंगला चौराहे तक क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू के नेतृत्व में तिरंगा झंडा के नीचे विजय जुलूस निकाला गया.
ये भी पढ़ें-CM नीतीश ने 'गोल्डन ब्वॉय' को दी बधाई, कहा- 'नीरज चोपड़ा की जीत से पूरा देश गौरवान्वित'
क्रीड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल लगाकर और ढोल नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया. इस अवसर पर प्रदेश संयोजक राजू ने बताया कि नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि भारत देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस उनके मनोबल को बढ़ाने की आवश्यकता है. वो दिन दूर नहीं जब बिहार के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश के लिए पदक जीतेंगे.