पटना:भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने बिहार में छिटपुट घटनाओं में वृद्धि को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमारअपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रयत्नशील है और उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि इसके लिए विपक्ष को ज्यादा परेशान नहीं होना चाहिए.
ये भी पढें...बांका: वायरल डेट शीट की वजह से कई परीक्षार्थियों का छूटी परीक्षा, सेंटर पर किया हंगामा
जल्द लगेगा अपराध पर लगाम
विनोद शर्मा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही अपराध पर काबू पा लिया जाएगा और विपक्षी की शिकायत को दूर कर दिया जाएगा. उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि उनके समय अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था. लेकिन हमारी सरकार अपराधियों को जेल भेजने का काम करती है. उन्होंने विपक्षी पार्टियों द्वारा सरकार पर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हुए सरकार का बचाव किया. उन्होंने आगे कहा कि जल्दी ही लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने काम किया जाएगा.
ये भी पढें...IPL की तर्ज पर बिहार में आज से BCL, कपिल देव करेंगे टूर्नामेंट का आगाज
'प्रदेश में छिटपुट अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसको लेकर चिंतित है और वे खुद ही इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. राजद सरकार में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था. लेकिन हमारी सरकार क्राइम करने पर अपराधियों को सीधे जेल पहुंचाती है.- विनोद शर्मा, भाजपा प्रवक्ता
गौरतलब है कि प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर कोंग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा सरकार पर खूब हमला किया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार से गृह विभाग छोड़ने के लिए भी आग्रह किया जा रहा है.