पटना: बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने बंगाल चुनाव और बढ़ते कोरोना संक्रमित मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया दिया है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि बंगाल में बीजेपी को दो तिहाई से ज्यादा सीटें मिलेगी. इस दौरान उन्होंने तृणमूल के सुप्रीमो ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह वे चुनाव में अराजकता, हिंसा और विभिन्न तरह का तांडव कर रही है. इससे वहां की जनता को उनकी असलियत का पता चल चुका है.
यह भी पढ़ें -बोले मंगल पांडेय- '2 मई दीदी गई, पश्चिम बंगाल में बनेगी डबल इंजन की सरकार'
वहीं, विनोद शर्मा ने कोरोना को लेकर कहा कि दूसरी फेज में करोना पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हुई है. कहा कि देश और बिहार में भी तेजी से फैल रही है जो चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि सरकार दोगुनी ताकत से टेस्टिंग से लेकर वैक्सीन दिलाने का भी काम कर रही है.
बंगाल में पांचवें चरण का चुनाव प्रसार आज बुधवार संध्या तक थम जाएगा. वहीं चुनावी गतिविधियों पर पर नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. भाजपा के के वरिष्ठ नेता सह प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.
'पश्चिम बंगाल की जनता जनार्दन ममता दीदी की नाटक देख चुकी है और वहां के माहौल को जिस तरह से तितर-बितर कर दिया गया है. इससे वहां के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसके चलते लोगों में ममता बनर्जी के प्रति खासी नाराजगी देखी जा रही है.'- विनोद शर्मा, प्रवक्ता, भाजपा