पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) पर नियंत्रण के लिए सभी पार्टी के विधायकों के फंड को खर्च करने का जिम्मा राज्य सरकार ने लिया है. विपक्ष के विधायक इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. राजद नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कहा कि हम लोगों का फंड कोरोना काल में सरकार ने ले लिया. उस फंड की राशि में घोटाला हो रहा है. सरकार उसे ठीक ढंग से खर्च करती तो अस्पतालों का ये हाल नहीं होता.
यह भी पढ़ें-नीतीश के मन में था कि BJP वाले हार जाएं?
बीजेपी के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने तेजप्रताप के बयान पर पलटवार किया है. विनोद शर्मा ने कहा, "बहुत आश्चर्य की बात है कि कोरोना काल में भी विधायक फंड की राशि को लेकर विपक्षी सदस्य राजनीति कर रहे हैं. विधायक फंड सरकार विकास कार्यों के लिए विधायकों को देती है. फंड को लेकर जिस तरह की बयानबाजी हो रही है इससे उन लोगों की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं. फंड पर सवाल उठा रहे विपक्षी विधायकों की मंशा गलत है. सरकार पैसे का सही इस्तेमाल कर रही है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विपक्ष के लोगों को जनता की नहीं सिर्फ अपने फंड की चिंता है.