बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने बिहार के नए राज्यपाल को बताया बेहतर पटना:बिहार के साथ 13 राज्यों में राज्यपाल बदले (Governor Changed In Many states) गए हैं. राज्यपालों बदलने पर जदयू की तरफ से बीजेपी पर परंपरा को ताक पर रखने का आरोप लगाया गया है. तो वहीं बीजेपी का कहना है कि बिहार के नए राज्यपाल काफी अनुभवी हैं. ऐसे तो पहले वाले राज्यपाल भी अनुभवी थे. बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने सराहनीय पहल की है. क्योंकि नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ प्रशासनिक रूप से काफी दक्ष हैं. उन्होंने काम करके दिखाया है. इसका लाभ बिहार को मिलेगा.
ये भी पढ़ें-Bihar News: राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर होंगे बिहार के नए राज्यपाल, फागू चौहान का मेघालय ट्रांसफर
"उंगली उठाने से पहले बिहार सरकार में किस तरह के मंत्री बनाये जाते हैं, और किन अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी जाती है, यह देखना चाहिए. जदयू अच्छे अधिकारियों को डेमोरलाइज करती है और चापलूसों को मंत्री बनाती है. वे लोग जब इस तरह की बात करते हैं तो इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है?"-विनोद शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को मेघालय भेजा गया :बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है. गैरतलब है कि फागू चौहान साढ़े 3 साल से भी अधिक समय तक बिहार में राज्यपाल रहे हैं. वहीं अब गोवा के राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को बिहार के राज्यपाल पद की नई जिम्मेदारी दी गई है. बिहार के अलावे कई राज्यों में राज्यपाल बदले गए हैं और उसको लेकर जदयू ने सवाल खड़ा किया है. उसका जवाब बीजेपी की तरफ से भी दिया जा रहा है.
कई राज्यों के राज्यपला बदले गए : बता दें कि बिहार केराज्यपाल फागू चौहान को मेघालय का राज्यपाल बनाकर भेजा गया है. अब उनके पद पर गोवा के रहने वाले राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है. जिस पर जदयू के नेता सवाल खड़े कर रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन (JDU leader Rajeev Ranjan) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी परंपरा को ताक पर रखकर राज्यपालों की नियुक्ति करती रही है. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जतायी कि नए राज्यपाल के साथ सरकार के बेहतर ढंग से काम करेगी.