पूर्व बीजेपी नेता विनोद शर्मा का बीजेपी के खिलाफ पोस्टर पटना: मणिपुर में महिलाओँ के साथ दुर्व्यवहार और हिंसा की घटना के विरोध में अब बीजेपी के अंदर ही विरोध के सुर उठने लगे है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा भेजा है. अपने इस्तीफे में विनोद शर्मा ने कहा कि मणिपुर में सरकार ने 80 दिनों तक कुछ नहीं किया. पीएम मोदी ने भी मणिपुर सीएम को बर्खास्त नहीं किया, इससे वे आहत हैं.
ये भी पढ़ेंःManipur violence: 'बीजेपी सरकार को सत्ता में बने रहने का हक नहीं'- श्रवण कुमार ने PM पर साधा निशाना
मणिपुर की घटना पर बीजेपी के अंदर विरोध के सुर : विनोद शर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज इस्तीफे में मणिपुर की घटना का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा कि पार्टी का रवैया चिंताजनक है. विश्व भर में भारत को शर्मसार होना पड़ा है. अब तक आरोपियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी इस घटना को लेकर अब तक कुछ नहीं किया, उन्होंने आगे लिखा है कि राष्ट्र प्रेम, बेटी बचाओ और भारतीय सनातन संस्कृति का झांसा देने वाली भाजपा में कार्य कर मैं खुद को कलंकित महसूस कर रहा हूं. इसलिए पार्टी से मेरा तत्काल इस्तीफा स्वीकर करें.
"इस घटना से मैं काफी आहत हूं और इसको लेकर हम ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर सभी को पत्र लिखा. मणिपुर के मुख्यमंत्री को पद से हटाने की हमारी मांग थी लेकिन ना ही प्रधानमंत्री और न ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हमारी बातों को सुन रहे हैं और यही कारण है कि हमने भारतीय जनता पार्टी से आज इस्तीफा दे दिया है"-विनोद कुमार शर्मा, पूर्व बीजेपी नेता
दूसरी पार्टी ज्वाइन करने से किया इंकारःवहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या आप किसी दूसरी पार्टी का दामन थामेंगे तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है अभी राजनीति में बहुत कुछ बचा हुआ है, लेकिन फिलहाल मणिपुर में जिस तरह से महिला को नग्न करके सड़क पर घुमाया गया और ऐसी कई घटना वहां पर हुई इसको लेकर हम काफी आहत हैं और इसीलिए हम पार्टी को छोड़ रहे हैं.
पटना में PM मोदी, मणिपुर CM के खिलाफ पोस्टर :इतना ही नहीं विनोद शर्मा ने अपने इस्तीफे से जुड़े पोस्टर पटना के चौक चौराहों पर भी लगाए हैं. पोस्टर में उन्होंने मणिपुर की घटना का जिक्र किया और पीएम मोदी और मणिपुस सीएम एन बिरेन सिंह को घटना के लिए जिम्मेदार बताया हैं. साथ ही लिखा- मणिपुर में बेटियों को नग्न कर भीड़ ने सड़कों पर घुमाया, इससे पूरी दुनिया में भारत की बदनामी हुई है.
विनोद शर्मा ने जारी किया पोस्टर विनोद शर्मा के इस्तीफे पर क्या बोली BJP? : विनोद शर्मा के इस्तीफे पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिह ने कहा कि, अगर वो बीजेपी के प्रवक्ता होते तो इस तरह के सवाल खड़े नहीं करते. अरविंद सिंह ने कहा कि बेगूसराय, बंगाल, केरल और राजस्थान की घटना वो शायद भूल गए. उन्होंने कहा कि कोई प्रवक्ता ऐसा नहीं बोल सकता. विनोद शर्मा बीजेपी में किसी पद नहीं थे.
वायरल हुआ था महिलाओं का नग्न वीडियोःबता दें कि मणिपुर में तकरीबन ढाई महीने से ज्यादा समय से दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसा भड़की हुई है. कई लोग बेघर हो गए हैं और हिंसा में कई लोगों की मौत हुई है. पिछले दिनों ही दो महिलाओं का शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पूरी दुनिया में अब बीजेपी सरकार पर उंगली उठनी शुरू हो गई है.
मणिपुर घटना को लेकर देश में बवाल:हालांकि देश की विपक्षी पार्टियां तो महिनों से इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रही हैं, लेकिन अब तक केंद्र सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. घटना को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. विपक्षी दल संसद के मानसून सत्र को चलने नहीं दे रहें हैं और इस मुद्दे पर पीएम से संसद मे बयान की मांग कर रहें हैं. कांग्रेस समेत विपक्ष के कई दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया है.