पटना:दिल्ली सेबिहार लौटने के बाद से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार अपने पार्टी के प्रवक्ताओं, विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश सरकार (Nitish Government) को घेरने की कवायद भी शुरू कर दी है. तेजस्वी यादव विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं. जिसको लेकर भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा (BJP spokesperson Vinod Sharma) ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है.
इसे भी पढ़ें:तेजस्वी की राघोपुर यात्रा पर BJP ने पूछा- कोरोना काल में कहां गायब थे?
बीजेपी का तेजस्वी यादव पर पलटवार
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव से उनके कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं है. यही कारण है कि वह कार्यकर्ता को बरगलाने के लिए तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि जिस क्षेत्र से वह जीते हुए हैं, वहां उन्होंने कोई विकास का काम नहीं किया है और क्षेत्र की जनता भी अब उनसे तंग आ चुकी है.
उन्होंने कहा कि राजद कार्यकर्ता भी अब समझने लगे हैं कि तेजस्वी यादव से राजनीति नहीं होने वाली है. यही कारण है कि अब राजद के कार्यकर्ता भी उनसे सीधे सवाल पूछ रहे हैं. इसी के चलते वह बयानबाजी कर अपने कार्यकर्ताओं को बरगलाने का काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:तेजस्वी ने बाढ़ प्रभावित राघोपुर का किया दौरा, जलमग्न इलाकों में मदद पहुंचाने का आदेश
तेजस्वी के झांसे में नहीं आएगी जनताः बीजेपी प्रवक्ता
विनोद शर्मा ने कहा कि सवालों से घिरे रहने के कारण ही वह वर्तमान सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि बिहार सरकार आपदा के समय में लगातार जनता के लिए काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को हमेशा बिहार की जनता की चिंता रहती है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में सरकार ठीक ढंग से चल रही है और जनता भी यह मानती है कि सरकार जो काम कर रही है वह कहीं न कहीं उनके हित में है. इसलिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कुछ भी कर लें, लेकिन बिहार की जनता वर्तमान सरकार के साथ है. सरकार पूरे 5 साल चलेगी. बिहार की जनता तेजस्वी यादव के बयानबाजी से झांसे में नहीं आएगी.
इसे भी पढ़ें: तेजस्वी का बड़ा बयान, कहा- घबराइये नहीं दो-तीन महीने में नीतीश सरकार गिरने वाली है
क्या कहा था तेजस्वी ने?
दरअसल, करीब दो महीने तक दिल्ली में रहने के बाद बीते 23 जून को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पटना पहुंचे थे. जिसके बाद 25 जून को वह अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर (Raghopur) के दौरे पर थे. वहां के लोग उन्हें अपनी समस्या बता रहे थे. इसी दौरान तेजस्वी ने कहा- "चिंता मत कीजिए, दो-तीन महीने में नीतीश कुमार की ये सरकार गिर जाएगी". नेता प्रतिपक्ष के इस बयान के बाद से एनडीए के नेता लगातार तेजस्वी यादव पर पलटवार कर रहे हैं.