बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'विपक्ष के पास कोई मॉडल नहीं, सिर्फ सत्तापक्ष पर बयानबाजी कर जनता को कर रहे दिग्भ्रमित'- बीजेपी प्रवक्ता

बिहार में जहरीली शराब से अब तक 19 लोगों की मौत की खबर है. इसे लेकर पूरे बिहार में कोहराम मचा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ट्वीट के माध्यम से निशाना साधा था. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने पलटवार किया.

PATNA
बीजेपी प्रवक्ता

By

Published : Apr 3, 2021, 12:28 PM IST

पटना: बिहार में जहरीली शराब से मौतके बाद लगातार विपक्ष हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को लेकर ट्वीट के माध्यम से निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने ट्वीट में कहा, मुख्यमंत्री खुद अधिकारियों को संरक्षण दे रहे हैं. बिहार में अधिकारियों के संरक्षण में ही शराब बन रही है और बेची जा रही है.

ये भी पढ़ें...4 दिन में जहरीली शराब से 19 की मौत, दोषी अधिकारियों को संरक्षण दे रहें सीएम: तेजस्वी

बीजेपी का तेजस्वी पर पलटवार
इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने पलटवार किया और कहा कि बिहार की सरकार किसी भी तरह के अपराध, घटना, दुर्घटना को लेकर पूरी तरह से सतर्क रहती है. बिहार में कहीं भी कोई आपराधिक घटना होती है तो प्रशासन तुरत संज्ञान लेता है और उस पर कार्रवाई होती है.

लेकिन विपक्ष जिस तरह की बयानबाजी कर रहा है, इससे लग रहा है कि विपक्ष माफिया के साथ है. यही कारण है कि किसी भी घटना को लेकर प्रशासन को जानकारी नहीं देकर सीधे सरकार पर निशाना साधता हैं.

बीजेपी प्रवक्ता

ये भी पढ़ें...बिहार में जहरीली शराब से मौत पर विपक्ष ने नीतीश सरकार को घेरा, अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग

'लोकतन्त्र में विपक्ष की बड़ी भूमिका होती है. आज हमारी सरकार की नीति स्पष्ट है. किसी भी मुद्दे पर हमलोग विपक्ष की राय लेते हैं. जबकि बिहार में विपक्ष में बैठे लोग सिर्फ और सिर्फ बिहार के विकास विरोधी बातें करते हैं. जनता देख रही है कि विपक्ष किस तरह किसी भी घटना पर अफवाह फैलाने का काम कर रहा है. बिहार जैसे राज्यों को आगे बढ़ाने में विपक्ष को भी समय-समय पर सरकार को सलाह देनी चाहिए. निश्चित तौर पर जो काम आज विपक्ष में बैठे लोग कर रहे हैं. ये राजनीति से प्रेरित है और इस तरह के राजनीति करने वालों को जनता जवाब देगी'.-निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details