बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के सुपरमैन अवतार पर BJP का तंज, कांग्रेस को बताया आरक्षण विरोधी - rahul gandhi

कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी किए गए पोस्टर में राहुल गांधी को सुपरमैन अवतार में दिखाया गया है. पोस्टर में लिखा है कि हम आरक्षण को कभी खत्म नहीं होने देंगे. अब इसपर बीजेपी ने तंज कसा है.

प्रेम रंजन पटेल
प्रेम रंजन पटेल

By

Published : Feb 21, 2020, 2:25 AM IST

पटनाः बिहार की राजनीति में पोस्टर पोस्टर वार जारी है. बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी की सड़कों पर पोस्टर लगाया था. पोस्टर में राहुल गांधी को अवतार के रूप में दिखाया गया है. पोस्टर के जरीए राहुल गांधी को आरक्षण का रक्षक बताया गया है. कांग्रेस की ओर से जारी किए गए पोस्टर पर बीजेपी ने वार किया है.

'आरक्षण विरोधी है कांग्रेस'
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि कांग्रेस नेहरू के जमाने से ही आरक्षण विरोधी रही है. केलकर आयोग की रिपोर्ट को नेहरू ने लागू नहीं होने दिया था. उन्होंने कहा कि बी. पी. मंडल कमिशन की रिपोर्ट भी कांग्रेस पार्टी के कारण ही लागू नहीं हो पाया. इसके अलावा बाबू जगजीवन राम सरीखे नेताओं का पार्टी के अंदर शोषण हुआ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से दलित और आरक्षण का विरोधी रही है. कांग्रेस पार्टी को दिल्ली में उनकी ताकत का अंदाजा हो गया होगा. उसे पिछली बार से भी काफी कम प्रतिशत वोट हासिल हुआ है.

ये भी पढ़ें-नए अवतार में राहुल गांधी, 'आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे'

राहुल गांधी का सुपरमैन अवतार
कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी किए गए पोस्टर में राहुल गांधी को सुपरमैन की तरह दिखाया गया है. पोस्टर में लिखा है कि हम आरक्षण को कभी खत्म नहीं होने देंगे. कांग्रेस पार्टी की ओर से यह भी कहा गया है कि भाजपा के डीएनए में झूठ धोखा और साजिश है. पोस्टर में मोहन भागवत के अलावा भाजपा के तमाम शीर्ष नेताओं की भी तस्वीर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details