पटनाः बिहार की राजनीति में पोस्टर पोस्टर वार जारी है. बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी की सड़कों पर पोस्टर लगाया था. पोस्टर में राहुल गांधी को अवतार के रूप में दिखाया गया है. पोस्टर के जरीए राहुल गांधी को आरक्षण का रक्षक बताया गया है. कांग्रेस की ओर से जारी किए गए पोस्टर पर बीजेपी ने वार किया है.
'आरक्षण विरोधी है कांग्रेस'
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि कांग्रेस नेहरू के जमाने से ही आरक्षण विरोधी रही है. केलकर आयोग की रिपोर्ट को नेहरू ने लागू नहीं होने दिया था. उन्होंने कहा कि बी. पी. मंडल कमिशन की रिपोर्ट भी कांग्रेस पार्टी के कारण ही लागू नहीं हो पाया. इसके अलावा बाबू जगजीवन राम सरीखे नेताओं का पार्टी के अंदर शोषण हुआ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से दलित और आरक्षण का विरोधी रही है. कांग्रेस पार्टी को दिल्ली में उनकी ताकत का अंदाजा हो गया होगा. उसे पिछली बार से भी काफी कम प्रतिशत वोट हासिल हुआ है.