बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोग टीकाकरण में भाग लेकर देश की सुरक्षा में बनें भागीदार: अरविंद कुमार सिंह - Thank you to the people of Bihar

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि देश में वैक्सीन के आने से लोग उत्साहित है. उतनी उत्साहित से टीका भी लगा रहे है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता वैक्सीन लेकर कोरोना से देश की सुरक्षा में भागीदार बन रहे हैं.

अरविंद कुमार सिंह
अरविंद कुमार सिंह

By

Published : Mar 5, 2021, 5:01 AM IST

पटना:बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ जंग में प्रदेश की एनडीए सरकार ने मिसाल कायम की है. इसमें राज्य की जनता ने भी कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया और सरकार का हर कदम पर साथ दिया. इसके लिए बिहार की जनता धन्यवाद का पात्र है.

पढ़ें:BCCI द्वारा आयोजित सीनियर महिला क्रिकेट ट्रॉफी खेलने के लिए बिहार की टीम बेंगलुरु रवाना

लोग वैक्सीन लगाकर कोरोना को दे रहे हैं मात
देश में वैक्सीन आ जाने के बाद अब कोरोना को मार भगाने की अंतिम लड़ाई शुरू हो चुकी है. इस लड़ाई में भी बिहार सबसे आगे है. इसका श्रेय बिहार की जनता को है. बिहार के लोग उत्साह के साथ टीकाकरण में भाग ले रहे हैं. क्योंकि जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है.

लोग लगाते रहे वैक्सीन
अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि टीका लगवाने में डरने जैसी कोई बात ही नहीं है. इसलिए टीका लगवाने का क्रम टूटना नहीं चाहिए, जब तक कोरोना अपना बोरिया- बिस्तर समेट कर चला नहीं जाता. उन्होंने कहा कि अभी गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से ज्यादा आयु वाले एवं 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. टीका के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं और वैक्सीन लेकर कोरोना से देश की सुरक्षा में भागीदार बनें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details