पटना: पश्चिम बंगाल चुनाव में बिहार के राजनीतिक दल भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं. भाजपा, जदयू और हम पार्टी पश्चिम बंगाल में चुनाव के मैदान में हैं. राजद ने वहां अपने प्रत्याशी खड़े नहीं किए हैं. लेकिन तेजस्वी यादव ने ममता बनर्जी को समर्थन दिया है. इस पर भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है, तेजस्वी पश्चिम बंगाल में बिन बुलाए मेहमान हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना पर CM की उच्च स्तरीय बैठक खत्म, दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों पर नजर रखने का दिया निर्देश
बेअसर साबित होने वाले हैं तेजस्वी यादव
पश्चिम बंगाल में भाजपा की साख दांव पर है. बिहार भाजपा के कार्यकर्ता भी चुनाव में लगे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. और ममता बनर्जी के लिए वोट मांग रहे हैं.
तेजस्वी यादव के कदम पर भाजपा ने तंज कसा है. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में राजद चुनाव नहीं लड़ रही है. हालांकि असम में एक सीट पर राजद के उम्मीदवार मैदान में हैं.