पटनाःनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं. तेजस्वी के आरोप पर अब बीजेपी की ओर से नसीहत दी जाने लगी है. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि तेजस्वी सियासत के लिए गलत समय चुनते हैं. उन्हें लोकसभा चुनाव के हार का संकेत समझना चाहिए.
'प्रवासी नेता हैं तेजस्वी'
बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि तेजस्वी यादव प्रवासी नेता है. चाहे चमकी बुखार का समय हो या फिर जलजमाव का या कोरोना संकट का वे हमेशा बिहार से बाहर चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस संकट के दौर में लौटकर वे सियासत कर रहे हैं.
सियासत के लिए गलत समय
संजय टाइगर ने कहा कि सियासत के लिए गलत समय चुनने के कारण ही लोकसभा में आरजेडी की हार हुई थी. उस हार के संकेत को भी तेजस्वी समझ नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी बड़ा संगठन है. ऐसे में उन्हें कोरोना संकट में सरकार की मदद करनी चाहिए. टाइगर ने कहा कि तेजस्वी संकट काल में अचानक अवतरित हुए हैं और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.
लालू की रसोई का मामला
बता दें कि तेजस्वी यादव चाहे प्रवासी मजदूरों के लिए लालू की रसोई का मामला हो या क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर व्यवस्था का मामला या फिर जांच की संख्या को लेकर लगातार सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं.