बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लॉकडाउन के दौरान बिहार में गरीबों का भी रखा गया ध्यान, मनरेगा मजदूर और सब्जी बेचने वाले को मिली राहत'

कोरोना के बढ़ते कहर के देखते हुए बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन की जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके दी है. सीएम के इस फैसले पर बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर रामसागर सिंह ने कहा कि इस बार गरीब और मजदूरों को लॉकडाउन से कोई परेशानी नहीं होगी.

PATNA
डॉक्टर रामसागर सिंह बीजेपी प्रवक्ता

By

Published : May 4, 2021, 5:56 PM IST

पटना: बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 मई तक लॉकडाउनलगाया गया है. इस बार लगे लॉकडाउन को लेकर बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर रामसागर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि गरीबों और मजदूरों को इस बार लॉकडाउन से परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें...नीतीश पर 'तेज' वार: 'जब गांव-टोला में फैल गया संक्रमण तब दिखावा कर रहे CM'

'लॉकडाउन के दौरान मनरेगा के काम चलते रहेंगे और मजदूरों को काम की कमी नहीं होने दी जाएगी. साथ ही जो गरीब लोग सब्जी बेच रहे हैं, उन्हें भी कोई दिक्कत नहीं होगी. उनकी भी रोजी रोजगार की चिंता सरकार ने किया है. बिहार में लॉकडाउन जरूरी था. सरकार ने उचित समय पर ये फैसला लिया है. निश्चित तौर पर इससे बिहार में कोरोना संक्रमण का चेन टूटेगा और बिहार के आम नागरिक को राहत मिलेगी. हम लोगो से भी अपील करते है कि लॉकडाउन के नियमो का वो पालन करें, जिससे बिहार कोरोना मुक्त हो'.- डॉक्टर रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

ये भी पढ़ें...बड़ी खबर: बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी

बता दें कि बिहार में कोरोना के बढ़ रहे मामले को देखते हुए सीएम नीतीशकुमार ने मंगलवार को प्रदेश में 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि कैबिनेट के प्रस्ताव पर हमने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है और लॉकडाउन की विस्तृत गाइडलाइन जारी करने का आदेश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details