बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले BJP प्रवक्ता- JNU में है वामदलों का दबदबा, घटना में उन्हीं का हाथ - जेएनयू मामले पर अजीत चौधरी का बयान

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जेएनयू का माहौल खराब करने वालों को ठीक करने की जरूरत है. हमारी सरकार जांच कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी करेगी.

patna
बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी

By

Published : Jan 6, 2020, 2:12 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 3:25 PM IST

पटनाः जेएनयू में हुए दो गुटों के बीच मारपीट के बाद बिहार में भी सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. जहां विपक्ष के लोग इसका जिम्मेदार एबीवीपी को ठहरा रहे हैं. वहीं, सत्ता पक्ष के लोगों का साफ कहना है कि इसके पीछे लेफ्ट से जुड़े छात्रों का हाथ है.

'जेएनयू पर वामपंथी संगठनों का है दबदबा'
जेएनयू मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि जेएनयू में वामपंथी संगठनों का दबदबा रहा है. इस घटना में पूरी तरह वामपंथियों का हाथ है. लेकिन वे लोग एबीवीपी का नाम ले रहे हैं, ऐसा हो नहीं सकता है. ये जितना भी हंगामा हुआ है सब वामपंथी छात्र संगठन करा रहा हैं, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

'सरकार जांच कर ऐसे लोगों पर करेगी कार्रवाई'
बीजेपी प्रवक्ता ने ये भी कहा कि ऐसे लोगों को ठीक करने की जरूरत है. हमारी सरकार जांच कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी करेगी, उन्होंने कहा कि इस मामले में कहीं से भी एबीवीपी नहीं है. दिल्ली में चुनाव है और निश्चित तौर पर ये लोग साजिश के तहत हंगामा करवा रहे हैं, जिससे कि पूरे देश में कुछ और मैसेज जाए, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है.

बयान देते हुए बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी

सीएए को लेकर भी अजीत सिंह ने बोला हमला
नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भी अजीत सिंह ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार लोगों को भ्रम की स्थिति में डाल रहा था. खासकर मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच जिस तरह से विपक्ष ने भ्रम फैलाया है. उसे लेकर ही बीजेपी ने जागरुकता अभियान शुरू किया है. भारतीय जनता पार्टी गांव-गांव जाकर पंचायत स्तर तक लोगों को ये समझाएगी कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी की नागरिकता खत्म नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंः रघुवंश सिंह बोले- नीतीश से भी नहीं परहेज, BJP को हराने के लिए मिला लेंगे हाथ

मामले को लेकर सियासी बयानबाजी तेज
वहीं, इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी साफ-साफ कहा था कि राहुल गांधी और वामपंथी दल के नेता ही इस तरह का काम करवा रहे हैं. अब तो जब इस घटना की जांच होगी, तभी असली गुनाहगार कौन है उसका पता चल पाएगा. फिलहाल इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है.

Last Updated : Jan 6, 2020, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details