पटना: बिहार में धरना-प्रदर्शन और आंदोलन पर सरकार द्वारा आदेश जारी किए गए हैं. आदेश में कहा गया है कि जो नियम के विरुद्ध आंदोलन करेंगे उन्हें सरकारी नौकरी या ठेकेदारी नहीं दी जाएगी. इसे लेकर राजद ने सवाल खड़े किए हैं. तेजस्वी ने नीतीश सरकार के आदेश को तानाशाही बताया है.
कानून के दायरे में रहकर लोग करें प्रदर्शन
धरना-प्रदर्शन और आंदोलन को लेकर सरकार की तरफ से आदेश दिया गया है. आदेश में सरकार ने कानून का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती बरतने का फैसला लिया है. सरकार के फैसले पर राजद ने सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन का आरोप लगाया है.