बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी की यात्रा पर BJP का वार- 'रोजगार छिनने वाले आज पूछ रहे सरकार से सवाल' - बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव

बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को उनकी यात्रा को लेकर घेरा है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के शासनकाल में ही बिहार की दुर्गति हुई है.

बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर
बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर

By

Published : Mar 13, 2020, 3:52 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 3:58 PM IST

पटना:बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. यात्राओं और पोस्टरबाजी का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि जिसने बिहार को बर्बाद किया है आज वे ही रोजगार की बात कर रहे हैं.

बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने तेजस्वी यादव पर बिहार के लोगों को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस तरह सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, उन्हें पहले अपनी पार्टी के इतिहास को बताना होगा. आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए संजय टाइगर ने कहा कि बिहार में जब आरजेडी की सरकार थी उस समय में बिहार के सारे उद्योगों को इन्होंने बंद करवा दिया था. जिसका खामियाजा अब भुगतना पड़ रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'अपने लिए रोजगार खोजने निकले हैं तेजस्वी'

संजय टाइगर ने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद नेता अपने रोजगार के जुगाड़ में लग गए हैं. इन्हें अपने रोजगार की चिंता है. तेजस्वी को मालूम है कि इस बार जनता उनके पूरे परिवार को बेरोजगार कर देगी क्योंकि गठबंधन में दम नहीं है. पिछली बार नीतीश कुमार के साथ ने इनलोगों को विधानसभा पहुंचाया था. लेकिन, इस बार ऐसा नहीं है.

'नीतीश कुमार कर रहे हैं बिहार का विकास'

मौके पर बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि राज्य में लगातार विकास के काम हो रहे हैं. जनता सबकुछ देख रही है कि किस तरह राजद के लोग अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में आरजेडी को जनता जरूर सबक सिखाएगी. एनडीए गठबंधन को जीत मिलेगी और नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे.

Last Updated : Mar 13, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details