बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के बयान BJP का पलवार, गरीबों को लूटने वाली पार्टी उनके अधिकार की बात करती है - Tejashwi Yadav

बिहार में वर्चुअल रैली को लेकर सियासत तेज हो गई है. तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा आरजेडी के राज में गरीबों को लूटा गया. इसी लूट के कारण लालू यादव जेल में हैं.

Sanjay Tiger
Sanjay Tiger

By

Published : Jun 1, 2020, 7:50 PM IST

पटना:बिहार में बीजेपी वर्चुअल रैली से चुनावी सभा का शंखनाद करेगी. 9 जून को गृह मंत्री अमित शाह डिजिटल माध्यम से वर्चुअल रैली कर बिहार की जनता को संबोधित करेंगे. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि अमित शाह के इस वर्चुअल रैली का आरजेडी विरोध करेगी और उस दिन गरीब अधिकार दिवस मनाएगी. क्योंकि कोरोना संक्रमण काल मे बीजेपी को देश के लोगों की चिंता नहीं है.

वहीं, तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गरीबों को लुटने वाली पार्टी के लोग आज गरीबों के अधिकार की बात करती है. आरजेडी के राज में गरीबों को लूटा गया. इसी लूट के कारण लालू यादव जेल में बंद हैं.

बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने की प्रेस वार्ता

'जनता को बरगला रहे हैं तेजस्वी'
बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि राज्य की गरीब जनता सब कुछ जानती है कि किस तरह चुनाव आते ही तेजस्वी गरीबों को बरगला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति से आरजेडी को कोई फायदा नहीं होने वाला है. बिहार की जनता जान रही है कि वर्तमान राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण काल में उनके लिए क्या-क्या किया है. तेजस्वी कुछ भी कर लें. इस बार जनता उन्हें गद्दी तो दूर, नेता प्रतिपक्ष के लायक भी नहीं छोड़ेंगे. क्योंकि ये जनता को भ्रम में डाल कर राजनीति करना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details