पटना:आरक्षण पर आरजेडी के स्टैंड को लेकर बीजेपी ने तीखे वार किए हैं. बीजेपी की ओर से प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि आरजेडी आरक्षण पर सियासत कर रही है. लेकिन, इस बार आरजेडी को सफलता नहीं मिलने वाली नहीं है. जनता उनकी चालाकी को समझ गई है.
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार और नीतीश कुमार को घेरा है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी और जेडीयू को आरक्षण पर अपना स्टैंड क्लीयर करना चाहिए. साथ ही साथ तेजस्वी ने आरक्षण के मुद्दे को मूल अधिकार में शामिल करने की वकालत भी की.