बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस पर BJP का हमला: 'तुम्हारे पैरों के नीचे कोई जमीन नहीं... कमाल है फिर भी तुम्हें यकीन नहीं' - bjp attacks congress

बिहार में आज कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार (Central Government) के साथ ही नीतीश सरकार (Nitish Government) को भी घेरा. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने पलटवार करते हुए कहा कि नौटंकी करने से कुछ नहीं होगा. जनता को धोखा देना आसान नहीं है.

congress cycle yatra in bihar today
congress cycle yatra in bihar today

By

Published : Jul 17, 2021, 4:17 PM IST

पटना: पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के दामों में पिछले कुछ समय में बेतहाशा वृद्धि हुई है. आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है. इसके खिलाफ आज बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) ने प्रदेशभर में साइकिल रैली (Congress Cycle Yatra) निकाली और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसपर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर (Sanjay Tiger) ने कहा कि इन पार्टियों की जमीन खिसक चुकी है और इन्हें लगता है कि ऐसा करके जनता का भरोसा बढ़ेगा लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ें-तेजस्वी का ऐलान- बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़क से सदन तक करेंगे विरोध, 18 जुलाई से पूरे बिहार में प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आरजेडी भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है. संजय टाइगर ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है इसलिए इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है.

बीजेपी का कांग्रस पर हमला

'कांग्रेस की राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है. जमीन तलाशने के लिए इस तरह के मुद्दे उठाए जा रहे हैं. उनको लगता है कि ऐसे कार्यक्रमों से उनका भरोसा जनता के बीच बढ़ेगा. सच्चाई तो यह है जनता के बीच इन पार्टियों की कोई पैठ नहीं है. जनता को इनपर भरोसा नहीं है. तुम्हारे पैरों के नीचे कोई जमीन नहीं है. कमाल है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं.'-संजय टाइगर, बीजेपी प्रवक्ता

साथ ही संजय टाइगर ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि "इनके हाथ निराशा लगने वाली है. देश की जनता और प्रदेश की जनता केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की नीतीश सरकार के साथ खड़ी है. लाख तिकड़म करें, नौटंकी करें, ड्रामा करें, जनता का भरोसा इन पार्टियों से उठ चुका है. काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती."

'कांग्रेस पार्टी के 50 वर्षों के कुशासन को और राजद के 15 वर्षों के जंगल राज को जनता भुगत चुकी है. इन लोगों को मौका नहीं मिलने वाला है. एनडीए के शासनकाल में देश और प्रदेश तरक्की की राह पर अग्रसर है. जनता सरकार के साथ खड़ी है.'- संजय टाइगर, बीजेपी प्रवक्ता

बता दें कि बिहार में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं, पटना में पेट्रोल (Petrol Price in Patna) 102 रुपए के पार पहुंच चुका है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण अन्य खाद्य पदार्थों पर भी इसका असर पड़ रहा है. वहीं इस पर अब बिहार की सियासत (Bihar Politics) भी गरमा गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details