बिहार

bihar

तेजस्वी यादव घड़ियाली आंसू न बहायें, सरकार कर रही है किसानों की चिन्ता- भाजपा

By

Published : Sep 6, 2021, 7:14 PM IST

भाजपा प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने किसानों का मामला उठाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पलटवार करते हुए कहा है कि सरकार किसानों के लिए काम कर रही है. उन्हें घड़ियाली आंसू बहाने की जरुरत नहीं है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के किसानों की उपेक्षा किये जाने और यूरिया की किल्लत के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता (BJP Spokesperson) संजय सिंह टाइगर (Sanjay Singh Tiger) ने कहा है कि उन्हें किसानों की चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है. एनडीए की सरकार (NDA Government) ने जितना काम किया है, उतना स्वतंत्र भारत के इतिहास में किसी ने काम नहीं किया. बिहार की डबल इंजन की सरकार लगातार किसानों की मदद के प्रयास में लगी है. अगर कहीं कोई दिक्कत होगी तो उसे दूर कर लिया जाएगा. तेजस्वी यादव घड़ियाली आंसू न बहायें.

ये भी पढ़ें- 'संघ के सामने झुक गए हैं नीतीश कुमार, सिलेबस से महापुरुषों को बाहर करना इसका प्रमाण'

तेजस्वी के बयान पर भाजपा नेता संजय सिंह टाइगर ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार लगातार किसानों की मदद के प्रयास में लगी है. केंद्र सरकार की ओर से किसानों को छह हजार देने के अलावा बिहार में कृषि रोड मैप और नीम कोटेड यूरिया के जरिए यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगाई गई है. अगर खाद की किल्लत कहीं हो रही है तो वह सामयिक है. यह परेशानी कोरोना की वजह से खाद के ट्रांसपोर्टेशन में देरी के कारण हुई है. लेकिन जहां भी परेशानी है, उसे दूर किया जा रहा है. तेजस्वी यादव किसानों के ज्यादा हितैषी बनने की कोशिश न करें. उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने अपने समय में किसानों के लिए क्या किया ?

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'तेजस्वी का बयान हास्यास्पद, किसी के आगे नहीं झुक सकते नीतीश कुमार'

बता दें कि तेजस्वी यादव ने किसानों की समस्याएं नहीं सुलझाने के लिए नीतीश सरकार के साथ केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के किसान अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं. लेकिन एनडीए सरकार में एमएसपी कभी नहीं मिली. कहीं बाढ़ की समस्या है तो कहीं खाद की भारी किल्लत है. डबल इंजन की सरकार कुंभकरण की नींद में है और कालाबाजारी चरम पर है. खाद बिक्री केंद्रों के बाहर किसान दिन-रात लाइन में लगकर रतजगा कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में 40 सीटों में से 39 सीट जीतने वाली डबल इंजन सरकार किसानों को समय पर खाद भी उपलब्ध नहीं करा पा रही. ये नीतीश सरकार की घोर विफलता और निकम्मेपन का जीता जागता उदाहरण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details