बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जगदानंद के मुंह से तेज प्रताप की तारीफ पर बोली BJP- 'चतुर हैं जगदा बाबू, पानी में रहकर मगर से बैर..' - BJP spokesperson Sanjay Singh Tiger

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के द्वारा की गयी तेज प्रताप यादव की तारीफ भाजपा नेताओं के गले नहीं उतर रही है. तेज प्रताप की तारीफ पर भाजपा ने जगदानंद सिंह पर तंज करते हुए कहा है कि पानी में रहकर मगर से बैर नहीं किया जा सकता.

भाजपा
भाजपा

By

Published : Oct 25, 2021, 6:55 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 7:13 PM IST

पटना: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की तारीफ की है. इसके बाद यह चर्चा है कि दोनों के बीच विवाद कम हो सकता है. हालांकि तेज प्रताप की तारीफ भाजपा को रास नहीं आ रही है. जिसको लेकर भाजपा ने जगदानंद सिंह पर निशाना साधा और कहा है कि यह उनकी मजबूरी है. अगर राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) में उन्हें रहना है तो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार को खुशामद करना होगा.

ये भी पढ़ें- घर में इंट्री नहीं मिलने पर भड़के तेजप्रताप, वीडियो जारी कर कहा- 'जगदानंद सिंह मेरे खिलाफ कर रहे हैं साजिश'

बता दें कि जगदानंद सिंह पर तंज कसते हुए भाजपा प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर (BJP spokesperson Sanjay Singh Tiger) ने कहा कि जगदा बाबू वरिष्ठ, अनुभवी और चतुर हैं उनको पता है कि पानी में रहकर मगर से बैर नहीं किया जा सकता. राष्ट्रीय जनता दल एक परिवार की पार्टी है, परिवार के सदस्यों को नाराजकर आप पार्टी में नहीं रह सकते, वो डैमेज कंट्रोल में लगे हैं. तेज प्रताप के खुशामद में जुड़े हैं, परिवार को खुश रखकर ही RJD में सर्वाइव किया जा सकता है. इस बात को जगदा बाबू अच्छी तरह से समझ रहे हैं इस लिए प्रयास में हैं कि उनके आक्रोश और उनके क्रोध को कैसे कम किया जाये. ईश्वर उनको इस प्रयास में सफलता दें, यही मेरी कामना है.

देखें वीडियो

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि तेज प्रताप यादव युवा नेताओं में सबसे समझदार हैं. उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वे अच्छे नेता हैं और समय बीतने के साथ भी और समझदार हो जाएंगे. इस पर भाजपा नेता संजय सिंह टाइगर ने कहा कि जगदानंद सिंह ने परिस्थितियों को भांपकर यह बयान दिया है. भाजपा नेता ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में अगर रहना है तो उन्हें लालू परिवार और खासकर उनके दोनों बेटों की तारीफ तो करनी ही होगी.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल में तेज प्रताप यादव और जगदानंद सिंह का विवाद चरम पर है. रविवार को जब लालू यादव के पटना पहुंचने पर तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह पर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि जगदानंद सिंह उनके परिवार को तोड़ने में लगे हैं, वह आरएसएस से मिले हुए हैं.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप की राबड़ी आवास में NO ENTRY, बोले- 'मुझे अंदर जाने का परमिशन नहीं है, यहीं से लौट रहे हैं'

Last Updated : Oct 25, 2021, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details