बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रूपेश के हत्यारों को पाताल से भी ढूंढ निकालेगी पुलिस: संजय मयूख - रूपेश हत्याकांड पुलिस जांच

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा कि रूपेश सिंह हत्याकांड पर विपक्षी दलों को सियासत नहीं करनी चाहिए. पुलिस इस मामले की तेजी से जांच कर रही है. घटना के पीछे चाहे कोई भी हो बख्शे नहीं जाएंगे. घटना में शामिल लोग अगर पाताल में भी होंगे तो पुलिस उनको ढूंढ निकालेगी.

sanjay mayukh
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और एमएलसी संजय मयूख.

By

Published : Jan 15, 2021, 3:35 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और एमएलसी संजय मयूख ने कहा कि पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन हेड रूपेश सिंह कि जिस तरह से हत्या हुई वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. रूपेश बहुत ही अच्छे इंसान थे. वह सबसे मिलजुल कर रहते थे. उनका स्वभाव भी बहुत अच्छा था. हर किसी की मदद करते थे.

मयूख ने कहा "इस घटना पर विपक्षी दलों को सियासत नहीं करनी चाहिए. मानवीय संवेदना से जुड़ा मामला है. पुलिस इस मामले की तेजी से जांच कर रही है. घटना के पीछे चाहे कोई भी हो बख्शे नहीं जाएंगे. घटना में शामिल लोग अगर पाताल में भी होंगे तो पुलिस उनको ढूंढ निकालेगी. रूपेश सिंह के परिजनों को न्याय जरूर मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस मामले पर बयान दिया है और कहा है कि चाहे कोई भी हो बचने वाला नहीं है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख का बयान.

राजद के शासनकाल में अपराधियों को मिलता था सत्ता का संरक्षण
संजय मयूख ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा "वह कह रहे हैं कि सत्ता संरक्षित अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मैं उनको कहना चाहता हूं कि सत्ता का संरक्षण बिहार में किसी भी अपराधी को नहीं मिलता है. बिहार में कानून का राज है. सत्ता का संरक्षण राजद के शासनकाल में अपराधियों को मिलता था."

गौरतलब है कि 4 दिन पहले बिहार में रूपेश सिंह की हत्या हुई थी, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई कामयाबी नहीं लगी है. इस घटना में शामिल कौन लोग हैं? इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है और आरोप लगाया है कि बिहार में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है. रूपेश सिंह को अपराधियों ने छह गोली मारी थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई. शुक्रवार को पत्रकारों ने नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर सवाल किया तो भड़क गए थे. उन्होंने कहा कि अपराधी पकड़े जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details