बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा- तेजस्वी ही हैं राजद की हार का कारण - बिहार विधानसभा चुनाव

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तेजस्वी को पार्टी की हार का कारण बताया. उन्होंने कहा, सहयोगी दलों के कारण ही उन्हें सीटें मिली हैं.

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल

By

Published : Dec 21, 2020, 4:32 PM IST

पटनाः बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि तेजस्वी यादव विधानसभा चुनाव में हार को लेकर कुछ भी समीक्षा कर लें. लेकिन सच्चाई यही है कि हार का कारण सिर्फ और सिर्फ वे खुद हैं. उन्होंने जिस तरह से अपने महागठबंधन में एकछत्र राज कायम रखा. साथ ही सहयोगी दलों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया. एक-एक करके सभी सहयोगी दलों को महागठबंधन से अलग किया. कहीं ना कहीं वह उनके हार का बहुत बड़ा कारण रहा है.

तेजस्वी के व्यवहार को जान चुकी है जनता

प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि राज्य की जनता जानती है कि तेजस्वी यादव ने किस तरह का व्यवहार अपने सहयोगी दलों के साथ किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के बारे में बिहार की जनता अच्छी तरह से जान गई है. पहले भी जनता जानती थी कि उनके पास यह जवाब नहीं है कि इतनी कम उम्र में उन्होंने इतनी संपत्ति कहां से बनाई. निश्चित तौर पर जनता के सवालों का जवाब नहीं दे पाते हैं तो फिर जनता उनका साथ क्यों देगी. कहीं ना कहीं यह भी एक बहुत बड़ा कारण रहा.

देखें रिपोर्ट

सहयोगी पार्टी के सहयोग से मिला है सीट

उन्होंने कहा कि स्वयं को शंभु बनाने के चक्कर में उन्होंने सब कुछ गोल कर लिया. जो सीट आज राजद जीती है, कहीं ना कहीं वो सहयोगी पार्टी के सहयोग से ही मिला है. प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी कुछ भी कर लें, सच्चाई यही है कि बिहार की जनता उन्हें नहीं चाहती है. वो कुछ भी कर लें, बिहार की जनता उन्हें सत्ता से दूर ही रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details