पटनाः सुशांत सिंह हत्याकांड मामले की आरोपी रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है. रिया की गिरफ्तारी पर बिहार भाजपा ने प्रसन्नता जताई है. वहीं पार्टी की ओर से कहा गया है कि महाराष्ट्र की सरकार को झटका लगा है. बिहार भाजपा ने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र की सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
महाराष्ट्र की सरकार मामले को भटकाने में लगी थी
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि रिया की गिरफ्तारी तो देर-सबेर होनी ही थी. जिस तरीके से महाराष्ट्र सरकार के निर्देश पर मुम्बई पुलिस मामले को भटकाने में लगी थी. हम सभी ने सुशांत के न्याय के लिए सीबीआई जांच की मांग की थी. जब सीबीआई जांच शुरु हुई फिर बाद में ईडी और एनसीबी की इंट्री हुई और परत दर परत मामले और लोगों के चेहरे सामने आने लगे. अभी और कितने बड़े लोग इसकी जद में आयेंगे यह देखना भी बाकी है.
सुशांत की मृत आत्मा का चरित्रहनन
निखिल आनंद ने कहा कि लगातार गवाहों को धमकाने और सबूतों को मिटाने की बातें जो सुनने में आ रही है. वह चिंता का कारण है. यही नहीं रिया का सुशांत की बहनों पर केस दर्ज कराना, संजय राउत की ओर से सुशांत की मृत आत्मा का चरित्रहनन करना, फिर कंगना को मुद्दा बनाना, जाहिर है कि सुशांत के मामले को भटकाने की कोशिश की जा रही है. शिवसेना ऐसा कर रही है तो दुःखद है क्योंकि महाराष्ट्र सरकार में वो लीडिंग पार्टी है और मुख्यमंत्री ही शिवसेना के सुप्रीमो भी हैं.