पटना: रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा केएनडीएमें आने की बात मीडिया का कयास था. और मीडिया की अपनी तरफ से इस बात को कह रहा था. ऐसी बात कभी नहीं थी.
'हम लोग लगातार पूरे बिहार में नए किसी कानून को लेकर किसान चौपाल लगा रहे हैं. और किसानों को समझा रहे हैं कि निश्चित तौर पर जो नया कृषि कानून है वह किसान विरोधी है. उसे सरकार को वापस लेना ही होगा. संगठन को मजबूत करने के लिए हम लोगों ने बिहार में 3 नए जिला अध्यक्ष भी बनाया है और पूरी तरह से संगठन मजबूत हो इसको लेकर हम लोगों ने काम करना शुरू कर दिया है.'- फजल इमाम मल्लिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, रालोसपा
यह भी पढ़ें-तेज प्रताप पर बोले नीतीश- जिसे क-ख-ग की जानकारी नहीं वह बिहार के बारे में क्या जानें
उपेंद्र कुशवाहा विपक्ष में हैं. विपक्ष के लोग इस तरह के काम करते रहते हैं. लेकिन बिहार में उन्हें कोई फायदा नहीं होगा. किसान चौपाल लगाकर वह किसानों को नए कृषि कानून को लेकर बरगला नहीं सकते हैं क्योंकि बिहार के किसान सब कुछ अच्छी तरीके से जानते हैं.'- रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
'जनता ने वोट दिया'
साथ ही फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि हमारी पार्टी को भले ही एक भी सीट नहीं मिली हो लेकिन जनता ने वोट दिया है.जनता को कहीं ना कहीं हमारी पार्टी से कुछ न कुछ अपेक्षा है. जहां एक तरफ रालोसपा संगठन को मजबूत कर बिहार में अपनी राजनीतिक हैसियत तलाशने की कोशिश कर रहा है. वहीं सत्ता में बैठे लोग इससे उपेंद्र कुशवाहा को कुछ फायदा नहीं होने की बात बताते नजर आते हैं.