बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish kumar Birth Control Lesson : मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर BJP ने जतायी चिंता, प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग - नीतीश का जनसंख्या नियंत्रण पर बयान

Nitish kumar birth control lesson मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को लेकर बिहार में राजनीतिक बवंडर खड़ा हो गया है. भाजपा नेता मुख्यमंत्री के बयान की आलोचना कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप कर मुख्यमंत्री का इलाज कराने की मांग की है.

डॉक्टर रामसागर सिंह, भाजपा प्रवक्ता
डॉक्टर रामसागर सिंह, भाजपा प्रवक्ता

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 5:47 PM IST

डॉक्टर रामसागर सिंह, भाजपा प्रवक्ता.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी का भारतीय जनता पार्टी द्वारा विरोध जारी है. हालांकि नीतीश कुमार ने बुधवार को सार्वजनिक तौर पर अपने बयान को लेकर माफी भी मांग ली है, लेकिन इसके बाद भी विपक्ष गुस्से में है. भाजपा प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप कर नीतीश कुमार के इलाज कराने की मांग की.

"मुख्यमंत्री के बयान से लोकतंत्र शर्मसार हुआ है. महिलाओं का अपमान हुआ है मुख्यमंत्री की पिछले कई मीना की हरकत यह बता रही है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. प्रधानमंत्री को नीतीश कुमार का अच्छे डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए."- डॉक्टर रामसागर सिंह, भाजपा प्रवक्ता

मुख्यमंत्री की इन हरकतों पर एतराजः पार्टी के प्रवक्ता डॉक्टर रामसागर सिंह ने कहा कि भवन निर्माण मंत्री के पिता की श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री ने मंत्री अशोक चौधरी पर फूल चढ़ा दिया था. इसके अलावा मुख्यमंत्री जनता दरबार में खुद गृह मंत्री रहते हुए अधिकारियों को गृह मंत्री को फोन लगाने के लिए बार-बार कहते रहे. सदन के अंदर बोलने के दौरान भी लगातार वह भूल रहे हैं. गलत बयानी कर रहे हैं.

भाजपा नेता हैं हमलावर:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जो टिप्पणी की है उसकी तीखी आलोचना हो रही है. भाजपा ने मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है और प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है. भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री के खराब स्वास्थ्य की बात लगातार उठाई जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कई बार कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

मुख्यमंत्री का बयान जिस पर मचा है बवाल : सीएम नीतीश कुमार जनसंख्या नियंत्रण और महिला एजुकेशन को लेकर सदन में अपनी बात रख रहे थे. नीतीश ने कहा था कि शादी के बाद लड़का-लड़की... वहीं बच्चा पैदा होता है..'' नीतीश के इस बयान के बाद विपक्ष उग्र है. नीतीश के इस बयान को तेजस्वी यादव ने सेक्स एजुकेशन के रूप में लेने की नसीहत दी है. तो वहीं अन्य महिला विधायक ने भी कड़ी निंदा की है.

ये भी पढ़ेंः 'मुख्यमंत्री को इलाज की जरूरत, तत्काल मेडिकल जांच जरूरी' सम्राट चौधरी का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला

ये भी पढ़ेंःबिहार सीएम नीतीश कुमार पर भड़के पीएम मोदी, बोले - कोई शर्म नहीं है उनको, कितने नीचे गिरोगे, दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar की बातें सुन रो पड़ीं BJP की महिला नेता, मुख्यमंत्री को सुनाईं खरी-खोटी

ये भी पढ़ें:'नीतीश कुमार का बयान नारी शक्ति का अपमान', BJP सांसद बोले- सरेआम माफी मांगें CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details