पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी का भारतीय जनता पार्टी द्वारा विरोध जारी है. हालांकि नीतीश कुमार ने बुधवार को सार्वजनिक तौर पर अपने बयान को लेकर माफी भी मांग ली है, लेकिन इसके बाद भी विपक्ष गुस्से में है. भाजपा प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप कर नीतीश कुमार के इलाज कराने की मांग की.
"मुख्यमंत्री के बयान से लोकतंत्र शर्मसार हुआ है. महिलाओं का अपमान हुआ है मुख्यमंत्री की पिछले कई मीना की हरकत यह बता रही है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. प्रधानमंत्री को नीतीश कुमार का अच्छे डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए."- डॉक्टर रामसागर सिंह, भाजपा प्रवक्ता
मुख्यमंत्री की इन हरकतों पर एतराजः पार्टी के प्रवक्ता डॉक्टर रामसागर सिंह ने कहा कि भवन निर्माण मंत्री के पिता की श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री ने मंत्री अशोक चौधरी पर फूल चढ़ा दिया था. इसके अलावा मुख्यमंत्री जनता दरबार में खुद गृह मंत्री रहते हुए अधिकारियों को गृह मंत्री को फोन लगाने के लिए बार-बार कहते रहे. सदन के अंदर बोलने के दौरान भी लगातार वह भूल रहे हैं. गलत बयानी कर रहे हैं.
भाजपा नेता हैं हमलावर:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जो टिप्पणी की है उसकी तीखी आलोचना हो रही है. भाजपा ने मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है और प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है. भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री के खराब स्वास्थ्य की बात लगातार उठाई जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कई बार कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.