पटना: जब से सीबीआई को लेकर तेजस्वी यादव का बयान (Tejashwi Yadav statement Over CBI) आया है, बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह (BJP spokesperson Ramsagar Singh) ने कहा कि जहां-जहां भ्रष्टाचार होता है, वहां-वहां सीबीआई पहुंच जाती है. उन्होंने कहा कि जैसे लालू यादव ने भ्रष्टाचार किया तो सीबीआई जांच हुई और सजायाफ्ता होकर वो जेल गए. वैसे ही आईआरसीटीसी घोटाले में आज तेजस्वी आरोपी हैं, कल जेल भी जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IRCTC घोटाले में तेजस्वी की बढ़ेंगी मुश्किलें! CBI ने की जमानत रद्द करने की मांग
रामसागर सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला:रामसागर सिंह ने कहा कि बेल पर रहने के बावजूद भी तेजस्वी यादव सीबीआई को लेकर जो बयान दे रहे हैं, वो सब लोग देख रहा है. एक तो जब उनको मूंछ नहीं थी, तब वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए और जब सीबीआई जांच कर रही है तो उन्हे मिर्ची लग रही है. अगर वो निर्दोष है तो फिर जांच को लेकर सवाल क्यों उठा रहे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जब लालू यादव भ्रष्टाचार कर सीबीआई से नहीं बचे तो तेजस्वी कैसे बचेंगे. इन्होंने भी तो भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि सीबीआई को लेकर जो बयान तेजस्वी दे रहे हैं, वो उचित नहीं है. सीबीआई अपना काम करती रहेगी.
"सीबीआई को लेकर तेजस्वी यादव जो बयान दे रहे हैं, वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्हे बताना होगा कि इतनी संपत्ति वो कहां से लाए. जब उनको मूंछ भी नहीं थी, तब कैसे वह इतनी संपत्ति के मालिक बन गए. इतनी संपत्ति कहां से आई, इन सब बातों पर वो जवाब नहीं देते हैं. सिर्फ सीबीआई पर बयानबाजी करते हैं, जबकि सच्चाई ये है कि सीबीआई अपना काम कर रही है और रेलवे में नौकरी देकर जमीन लिखवाई गई है. उस पर जांच होकर कारवाई होनी है"- रामसागर सिंह, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी