पटना:बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में सभी सियासी दलों की ओर से बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी ने विपक्ष पर ताबड़तोड़ हमला बोला है. प्रवक्ता राम सागर सिंह ने दावा किया है कि इस चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह ने आरजेडी के ढोल पीटने वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी को सिस्टम पर विश्वास नहीं है और यही कारण रहा कि लालू की सरकार काम करने में विफल रही थी.
सीएम का बचाव
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि लॉकडाउन से लेकर अभी तक लगातार मुख्यमंत्री खुद से मॉनिटरिंग कर प्रवासी मजदूरों और गरीबों को राहत पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता की समस्या का समाधान हो रहा है, इसके वाबजूद भी विपक्ष राजनीति कर रहा है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है.
बीजेपी नेता राम सागर सिंह ने कहा कि जो लोग आज ढोल पीटने की बात करते हैं. वो चुनाव के बाद अपना माथा पीटेंगे. क्योंकि जनता वर्तमान सरकार के विकास कार्यों से खुश है. उन्होंने दावा किया कि जनता ने फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है.
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरु
कोरोना संक्रमण काल में तमाम अटकलों के बीच अब लगभग यह स्पष्ट हो चुका है कि विधानसभा चुनाव अपने तय समय पर ही होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सूबे के सभी डीएम और एसपी से चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया था. साथ ही ईवीएम यानी इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन भी दूसरे राज्यों से लाने की तैयारी की जा रही है.