पटना:बोचहां विधानसभा उपचुनाव(Bochaha Assembly By Election) में आरजेडी प्रत्याशी अमर कुमार पासवान की जीत को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) भले ही 'ए टू जेड' समीकरण पर लोगों की मुहर बता रहे हों लेकिन भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि किसी भी सूरत में आरजेडी को भूमिहार समाज का साथ (Bhumihar Samaj Supports RJD) नहीं मिल सकता है. बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह (BJP Spokesperson Ram Sagar Singh) ने कहा कि सच तो ये है कि आरजेडी का 'एमवाई' समीकरण अब ध्वस्त हो चुका है.
ये भी पढ़ें: भूमिहार-ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट ने RJD को बोचहां उपचुनाव में जीत की दी बधाई
आरजेडी को भूमिहार समाज का साथ नहीं मिला: बीजेपी नेता डॉ. राम सागर सिंह ने कहा है कि ब्रह्मर्षि समाज कभी भी आरजेडी के साथ नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि बोचहां उपचुनाव में अमर पासवान की जीत सहानुभूति की जीत है. इसलिए आरजेडी जो लगातार दावा कर रहा है कि बोचहां में उनको ब्रह्मर्षि समाज यानी भूमिहारों का बड़ा समर्थन मिला है, उसमें कोई दम नहीं है. मुसाफिर पासवान के निधन के कारण लोगों ने उनके बेटे को सहानुभूति के कारण वोट दिया है.
आरजेडी का एमवाई समीकरण ध्वस्त: डॉ. राम सागर सिंह ने कहा कि हालिया बिहार विधान परिषद चुनाव में आरजेडी ने 24 में से 10 सीटों पर यादव कैंडिडेट खड़े किए थे लेकिन उसमें से सिर्फ एक उम्मीदवार ही चुनाव जीत पाए. इसका मतलब साफ है कि राष्ट्रीय जनता दल का आधार वोट बैंक यानी 'एमवाई' (मुस्लिम-यादव वोट बैंक) खिसक चुका है. उन्होंने ये भी दावा किया कि बीजेपी के वोट बैंक में कोई सेंधमारी नहीं हुई है.
आरजेडी को ए टू जेड का मिला साथ:दिल्ली से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा बोचहां उपचुनाव की जीत जनता और जनहित के मुद्दों की जीत है. उन्होंने कहा कि जिस तरह आम जनता मंहगाई और बेरोजगारी से परेशान है, वैसे में हमें जनता ने अपना समर्थन दिया है. तेजस्वी ने दावा किया है कि आरजेडी को 'ए टू जेड' यानी हर जाति-धर्म और वर्ग का साथ मिला है. उन्होंने कहा कि जिस बड़े अंतर से आरजेडी कैंडिडेट ने वहां जीत दर्ज की है, उससे साफ पता चलता है कि हमें सभी लोगों का वोट मिला है.
बीजेपी की हार से नीतीश कुमार खुश:इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि ये जीत वास्तव में जनता की जीत है. बोचहां में बीजेपी की हार से सभी लोग खुश हैं. इस परिणाम से सबसे अधिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुश हैं लेकिन मैं कह सकता हूं कि ये अहंकार की भी हार है. सभी लोगों ने गोलबंद होकर सरकार को डंडा मारने का काम किया है. सबक सिखाया कि क्यों नहीं उनकी समस्याओं का हल निकल रहा है.
बोचहां में आरजेडी की जीत:आपको बता दें किउपचुनाव में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी आरजेडी के बीच सीधा मुकाबला था. वीआईपी पार्टी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटी थी लेकिन बोचहां की जनता ने मुसाफिर पासवान के बेटे और आरजेडी उम्मीदवार अमर पासवान को विधायक चुना. उपचुनाव में दो छोटे दलों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के शीर्ष नेताओं को मुश्किल में डाल दिया. जेडीयू के चलते जहां चिराग पासवान को एनडीए छोड़ना पड़ा वहीं बीजेपी के चलते मुकेश सहनी को एनडीए छोड़ना पड़ा. उपचुनाव में दोनों दलों ने पैंतरा बदला और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को सीट गंवानी पड़ी. अमर पासवान को 82562 वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी की बेबी कुमारी को 45909 वोट और वीआईपी की गीता कुमारी को 29279 वोट मिले.
ये भी पढ़ें: 'A to Z के समर्थन से बोचहां में मिली प्रचंड जीत, BJP की हार से नीतीश जी सबसे अधिक खुश'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP