पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. तेजस्वी यादव ने सरकार को कोरोना से निपटने में अक्षम करार दिया है. वहीं तेजस्वी के नीतीश को खुली चुनौती देने के बाद सत्ता पक्ष भी हमलावर है.
यह भी पढ़ें-'सुर्खियां बटोरने के लिए करतब कर रहे हैं तेजस्वी'-निखिल आनंद
'नेता प्रतिपक्ष आधा अधूरा कोविड सेंटर खोल कर सिर्फ प्रचार करना चाह रहे हैं. एक लाइव आने के लिए ये ड्रामा किया. पूरे देश में हजारों बेड का कोविड सेंटर चलाकर आरएसएस कहीं भी प्रचार नहीं करती है निस्वार्थ सेवा करती है. बिहार की जनता तेजस्वी के ड्रामे को अच्छे से जानती है. इससे आपको कोई फायदा नहीं होने वाला है. आपको बिहार आने से किसने रोका है आकर यहां धरातल पर देखें. यहां न तो ऑक्सीजन की कमी है, न बेड की कमी है और ना ही दवा की कमी है.'- डॉ राम सागर सिंह, भाजपा प्रवक्ता
बीजेपी ने तेजस्वी पर किया हमला तेजस्वी ने किया था सीएम पर हमला
बता दें कि तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया (फेसबुक) के माध्यम से लोगों से जुड़कर सरकार पर हमला बोला था. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'डरने की जरूरत नहीं है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थक चुके हैं. उन्हें अब जनता की कोई चिंता नहीं हैं. अगर होती तो एक साल में काम हुआ होता. मुख्यमंत्री वो हैं, लेकिन लोग खोज हमें रहे हैं. सरकार में बैठे लोग मुझे याद कर रहे हैं. इसका मतलब बिहार उनसे नहीं सम्भल रहा, तो कुर्सी पर क्यों बैठे हैं? नहीं संभल रही सत्ता तो छोड़ दीजिए. हमें मौका दीजिये, हम बताएंगे काम कैसे करना है.'