बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल. पटना: 'बिहार में पूरी तरह से जंगलराज (Jungle Raj in Bihar) आ गया है', यह आरोप लगाया है बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजद के विधायक खुलेआम जमीन मामले को लेकर गोली चला रहे हैं और गोली चला कर उस जगह से निकल भी जाते हैं बावजूद इसके पुलिस कारवाई नहीं कर रही है, इससे स्पष्ट है कि बिहार में पूरी तरह से जंगलराज आ गया है. राष्ट्रीय जनता दल ने पूरी तरह से सरकार को अपने अंदर समाहित कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष बोले- बिहार की राजनीति से आउटडेटेड हो गये हैं लालू प्रसाद, जनता को भरोसा नहीं
नीतीश सरकार ने छूट दे रखी है: बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सिर्फ राजद के विधायक ही नहीं बल्कि लालू राबड़ी परिवार के भी कई सदस्य लगातार गुंडागर्दी कर रहे हैं. कुछ दिन पहले लालू यादव के भतीजा नागेंद्र यादव ने एक अपार्टमेंट की जमीन को लेकर विवाद किया और उस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हुई. ना ही कोई कारवाई पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही है. बिहार में कहीं भी राजद के नेता, विधायक और कार्यकर्ता कुछ भी कर सकते हैं. नीतीश सरकार ने खुलेआम छूट दे रखी है.
लालू-राबड़ी शासनकाल की याद: उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो बिहार के हालात हैं, वह लालू राबड़ी शासनकाल को याद दिलाता है. जिस तरह से लालू यादव के शासनकाल में साधु और सुभाष यादव तांडव मचाते थे वही स्थिति अब बिहार की हो गई है. उन्होंने कहा कि हम लोग शुरू से कह रहे थे कि महागठबंधन की जो सरकार बनी है राष्ट्रीय जनता दल उसमें साथ है और कहीं न कहीं बिहार में जंगलराज आएगा. आज सब कुछ देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अपराधी लालू राज में तांडव किया करता था, उसी तरह का तांडव अपराधी इस समय भी करना शुरू कर दिए हैं.
"हम तो बार-बार कहते हैं कि लालू यादव के ही पुत्र तेजस्वी यादव हैं जो उन्होंने किया है कहीं ना कहीं उससे आगे बढ़कर तेजस्वी यादव बिहार में अपने नेताओं के द्वारा करवा रहे हैं. सब कुछ अब सामने दिख भी रहा है. नीतीश कुमार लाख कोशिश कर ले लेकिन अब बिहार उनसे संभलने वाला नहीं है"- प्रेमरंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता