पटना:झारखंड चुनाव में महागठबंधन की जीत के बाद बिहार में भी महागठबंधन के नेता विधानसभा चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी कई बार बयान दिया है. तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव सपना देख रहे हैं.
BJP का दावा- मुगालते में ना रहे महागठबंधन, बिहार में फिर बनेगी NDA की सरकार - prem ranjan patel
बीजेपी प्रवक्ता ने दावा किया कि आगामी चुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे. लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार की जनता ने जिस तरह से एनडीए की नीति पर मुहर लगाई है. इससे साफ है कि राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी.
प्रेम रंजन पटेल ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि वो मुगालते में नहीं रहें. चुनाव के समय झारखंड का कुछ और समीकरण था. बिहार का कुछ और समीकरण होता है. उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि झारखंड चुनाव में राजद 7 सीटों पर चुनाव लड़ी, लेकिन सिर्फ मात्र एक सीट पर जीत हासिल कर सकी. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को कहा कि पहले वो महागठबंधन में पैदा हुए झगड़े को सही करें. महागठबंधन के अधिकांश दल उनको अपना नेता नहीं मानते हैं. कांग्रेस अलग बयानबाजी करती है, ऐसे में तेजस्वी को पहले अपने गठबंधन के झगड़े को सुलझाना चाहिए. उसके बाद किसी तरह की बयानबाजी करनी चाहिए.
'विधानसभा चुनाव जीतेगा एनडीए'
बीजेपी प्रवक्ता ने दावा किया कि आगामी चुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे. लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार की जनता ने जिस तरह से एनडीए की नीति पर मुहर लगाई है. इससे साफ है कि राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार सरकार लगातार लोगों के हित का काम कर रही है. राज्य में लगातार विकास के काम हो रहे हैं जनता इसे भूल नहीं सकती है. प्रदेश की जनता सरकार के काम से खुश है. इसलिए 2020 चुनाव एनडीए ही जीतेगा.