पटना: बिहार कांग्रेस ने प्रवासी श्रमिकों के समर्थन में सरकार के खिलाफ आगामी 2 जून को सांकेतिक धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है. इसको लेकर सत्ताधारी दल लगातार तंज कस रहे हैं. इस क्रम में बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कांग्रेस पर बिहार के प्रवासी मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान बिहार के मजदूर और श्रमिकों को सबसे ज्यादा समस्या कांग्रेस शासित राज्यों में ही हुई है. राजस्थान सरकार का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने बिहार के प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए 1 करोड़ रुपये लिये. उन्होंने कहा कि जब तक बिहार सरकार ने पैसा नहीं भेजा तब तक वहां की सरकार ने बिहारी छात्रों को वापस नहीं भेजा.