बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोचहां उपचुनाव: CM नीतीश के प्रचार करने से BJP उत्साहित, कहा- 'कोई लड़ाई नहीं है.. जीत हमारी होगी' - etv bharat news

बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) के लिए सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी. चुनाव प्रचार के अंतिम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी प्रत्याशी को लिए वोट मांगा. सीएम के अंतिम दिन प्रचार करने से भाजपा के खेमे में उत्साह है और उन्होंने अपने उम्मीदवार को जीतने का दावा किया है.

BJP spokesperson Prem Ranjan Patel
CM के दौरे से उत्साहित BJP ने किया जीत का दावा

By

Published : Apr 10, 2022, 8:40 PM IST

पटना:बोचहां विधानसभा उपचुनाव(Bochaha Assembly By Election) के लिए सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. वहीं, चुनाव प्रचार के अंतिम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. सीएम के अंतिम दिन प्रचार करने से भाजपा के खेमे में उत्साह है. वहीं, सियासी सरगर्मियों के बीच बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (BJP spokesperson Prem Ranjan Patel) ने अपने उम्मीदवार के इस चुनाव में जीतने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें- लालू स्टाइल में बोले तेजस्वी- कौनो हड़बड़ी ना बा... अभी त बियाहे हुआ है, लइको नहीं हुआ

मुख्यमंत्री के चुनावी दौरे से भाजपा में उत्साह: बोचहां विधानसभा उपचुनाव का प्रचार (Election Campaign Ends in Bochaha) रविवार को थम गया. सभी दलों ने इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगायी है. भाजपा ने उपचुनाव में जीत के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री के चुनावी दौरे से भाजपा के खेमे में उत्साह है. सीएम के दौरे पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कोई लड़ाई नहीं है. लोगों को हमारी सरकार पर भरोसा है. लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं फिर भी उनको कोई फायदा नहीं होगा. सभी लोग एनडीए के साथ हैं.

उपचुनाव में होगी भाजपा की जीत: भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि उपचुनाव में भाजपा की जीत होगी. प्रदेश महामंत्री बेबी देवी के पक्ष में जनता मतदान करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम के बदौलत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी की जीत होगी. कुछ लोग भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कामयाबी हासिल नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने बेबी कुमारी के लिए मांगा वोट, कहा- 'भीड़ देखकर समझ गया कि NDA की बड़ी जीत होगी'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details