पटना:लॉकडाउन के दौरान बिहार में प्रवासी मजदूर लगातार बिहार आ रहे हैं और उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. इसको लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सियासी बयानबाजी भी हो रही है. एक तरफ जहां विपक्ष प्रवासी मजदूरों के रहने वाले क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुविधा नहीं होने का दावा करता है. वहीं, सत्तापक्ष का कहना है कि प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोई दिक्कत नहीं है.
RJD के शासनकाल में ही भय और आतंक के डर से मजदूरों ने किया था पलायन- BJP - RJD BIHAR
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने आरजेडी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मजदूर राज्य सरकार के कार्य से खुश हैं. विपक्ष कुछ भी करे, उनकी राजनीति इस मुद्दे पर काम नहीं करेगी.
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा है कि आरजेडी के शासनकाल में ही मजदूरों ने भय और आतंक से डर कर बिहार से पलायन किया था. बिहार में उद्योग धंधे बंद हो गए. आज तेजस्वी यादव उस समय को याद नहीं करते, जब उनके माता पिता का राज था. उस समय राज्य के उद्योग धंधे जबरन बंद करा दिये गये थे. आज वो लालू रसोई चला रहे हैं.
'मजदूरों के हित में काम कर रही सरकार'
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार लगातार मजदूरों के हित का काम कर रही है. राज्य सरकार प्रवासी बिहारियों को काम देने की भी योजना बना रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों से बात कर रहे हैं. सभी मजदूर राज्य सरकार के कार्य से खुश हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष कुछ भी करे, उनकी राजनीति इस मुद्दे पर काम नहीं करेगी.