पटना: महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच अब तक पेंच फंसा है. लेकिन, बीजेपी अभी भी दावा कर रही है कि वहां सरकार बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि आने वाले दो से तीन दिन में रास्ता निकल जाएगा और सरकार बीजेपी की ही बनेगी.
BJP का दावा- महाराष्ट्र में 2 दिनों के अंदर सरकार बनाने का निकल जाएगा रास्ता - बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व लगातार पहल कर रही है. नितिन गडकरी को जिम्मा सौंपा गया है और सरकार के गठन का रास्ता जल्द ही निकल आएगा.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व लगातार पहल कर रही है. नितिन गडकरी को जिम्मा सौंपा गया है और सरकार के गठन का रास्ता जल्द ही निकल आएगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जितने विधायक चुन कर आए हैं, उन्हें जनता ने मनोनित किया है. इसलिए ये साफ है कि सरकार बीजेपी के नेतृत्व में ही बनेगी.
उलझी है शिवसेना और बीजेपी
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं. बीजेपी और शिवसेना की गठबंधन की सरकार बनना है. लेकिन, अभी तक किसी ने भी दावा नहीं किया है. वहीं, सीएम पद को लेकर आए दिन शिवसेना और बीजेपी के नेता के आपस में मतभेद देखने को मिल रहा है.