पटना: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. एमएलसी मनोनयन के बाद से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी नाराज चल रहे हैं और लगातार सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इस बार तो मांझी ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोल दिया है. मांझी के हमले पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
यह भी पढ़ें-मांझी का तंज- 'वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर तस्वीर लगाने का इतना ही शौक है, तो डेथ सर्टिफिकेट पर भी लगाएं'
मांझी पर बीजेपी ने किया पलटवार
देश में कोरोना वायरस संक्रमण से निजात पाने के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेजी से चलाया जा रहा है. वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है. बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल हम पार्टी ने पीएम की तस्वीर पर आपत्ति जताई है. इस पर भाजपा ने तीखे वार किए हैं.
'पीएम की तस्वीर को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. और यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने वैक्सीन का इजाद किया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके लिए भारत की तारीफ हो रही है. प्रधानमंत्री की तस्वीर इसलिए सर्टिफिकेट में जरूरी है क्योंकि इससे देश के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ता है.'- प्रेम रंजन पटेल, भाजपा प्रवक्ता
यह भी पढ़ें-पटना: रविवार को सुचारू रूप से हुआ 18+ का वैक्सीनेशन, लोगों में दिखा उत्साह