पटनाः दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच को हरी झंडी मिल गई है. केंद्र सरकार ने बिहार सरकार के अनुरोध को मानकर इसे स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
'कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना पर हमला'
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि खुशी है कि केंद्र और राज्य सरकार सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा कि सभी एनडीए नेताओं ने शुरू से बिहार के बेटे को न्याय दिलाने और सीबीआई जांच की मांग की है. निखिल आनंद ने कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना पर हमला बोला.
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद 'सीबीआई से न्याय की उम्मीद'
निखिल आनंद ने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के नेताओं का बयान दुखद है. उन्होंने कहा कि संजय राउत, सुरजेवाला, नवाब मलिक, गोहिल के बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत को सीबीआई से न्याय जरूर मिलेगा.
महाराष्ट्र सरकार के रवैये पर सवाल
सुशांत सिंह की मौत के मामले की छानबीन के लिए बिहार पुलिस के चार सदस्यीय टीम मुंबई पहुंची है. साथ ही सिटी एसपी विनय तिवारी भी उनके सहयोग के लिए मुंबई पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया. मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के रवैये पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.
केंद्र ने दी स्वीकृति
बता दें कि बिहार सरकार ने सीबीआई जांच को लेकर कहा था कि अगर एक्टर के परिवार वाले इसकी मांग करेंगे तो अनुशंसा की जाएगी. सुशांत के पिता केके सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की और बिहार सरकार ने इसकी सिफारिश की. जिसके बाद केंद्र ने जांच की स्वीकृति दे दी.