पटना: आज का दिन बिहारवासियों के लिये बेहद खास है. पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर 1 बजकर 36 मिनट पर कोविड वैक्सीन पहुंच गई. और इस तरह से कोरोना वैक्सीन पाने वाला पहला राज्य बिहार बन गया है. वैक्सीन के पहुंचते ही यहां से कोल्ड ट्रकों के जरिए इन्हें स्टेट मुख्यालय ले जाया गया. लेकिन वैक्सीन के आते ही अब इसका श्रेय लेने की होड़ भी मच गयी है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि हमने जो वादा किया था उसे पूरा कर दिया है. वहीं जेडीयू भी क्रेडिट लेने में पीछे नहीं है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पाने वाला पहला राज्य बना बिहार, 'कोविन स्टेट मुख्यालय' में रखे गए टीके
'बिहार में चुनाव के समय जो वादा हमने मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का जनता से किया था. विपक्ष को लगता था की ये मजाक कर रहे हैं. और हमारे देश के वैज्ञानिकों पर उन्हें भरोसा नहीं था. अब खरमास के बाद वैक्सीन लगना चालू हो जायेगा. हमने जो वादा किया था उसे पूरा करेंगे.'- अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
'बिहार के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है और बिहार के लिए उपहार है . बिहार के लिए एक एक वैक्सीन महत्वपूर्ण है. जो लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे थे उनके लिए ये सबक है.'-अरविंद निषाद, जदयू प्रवक्ता
श्रेय लेने की होड़
बीजेपी और जदयू नेताओं ने वैक्सीन पहुंचने पर इसका स्वागत किया है. साथ ही बताने की कोशिश हो रही है कि इनके अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि पहले विपक्ष को विश्वास नहीं हो रहा था लेकिन हम लोगों ने विधानसभा चुनाव में जो वादा किया उसे पूरा कर दिया है. वहीं जदयू की ओर से भी बताया जा रहा है कि भारत के प्रयासों का डब्ल्यूएचओ और दुनिया के कई देशों ने सरहाना की है. बिहार सरकार को बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रपति से अवार्ड भी मिल चुका है
विपक्ष पर तंज कसने का मौका
बिहार में कोरोना महामारी के शुरूवात के समय से विपक्ष की ओर से सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए गए. लेकिन बिहार सरकार को अवार्ड भी मिला बेहतर काम के लिए और अब बिहार में वैक्सीन पहुंच चुका है. 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम भी शुरू हो जाएगा और इसलिए सत्ताधारी दल को विपक्ष पर तंज कसने का मौका मिल गया है.