बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तेजस्वी यादव दूसरे पर आरोप लगाकर अपना दाग धोना चाहते हैं'- बीजेपी प्रवक्ता

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा तेजस्वी यादव दूसरे पर आरोप लगाकर अपना दाग धोना चाहते हैं. जनता जानती है किसकी पार्टी में कितने आपराधिक छवि के लोग हैं और कौन संरक्षण देता है.

patna
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद

By

Published : Mar 19, 2021, 2:15 PM IST

पटना:बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव दूसरे पर आरोप लगाकर खुद पर लगे दाग धोना चाहते हैं. जबकि उन्हें याद रखना होगा कि आपराधिक छवि के लोगों को किसने संरक्षण दिया है. चाहे वह शहाबुद्दीन हो या राजबल्लभ यादव इन सब को राजद के संरक्षण दिया है.

ये भी पढ़ें..रास्ते में मकान बनाकर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया

अपनी पार्टी के छवि को साफ सुथरा दिखाने की कोशिश
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जब मौका लगा तो तस्लीमुद्दीन जैसे आपराधिक छवि वाले लोगों को भी गृह राज्य मंत्री बनाने से नहीं चुके थे. निश्चित तौर पर आज जो हालात है जिस तरह यादव , दलित, अतिपपिछडा समाज के लोग एनडीए के तरफ आ रहे हैं. कहीं ना कहीं उसका ही परिणाम है कि तेजस्वी अपने पार्टी के छवि को साफ सुथरा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.

बीजेपी प्रवक्ता
ये भी पढ़ें..भागलपुर : मरीजों की संख्या बढ़ते ही तैयार होने लगा 50 बेड का कोरोना अस्पताल


'तेजस्वी यादव के पार्टी में कितने दागी छवि के नेता है. इसकी जानकारी भी उन्हें जनता को देना चाहिए सिर्फ और सिर्फ सत्तापक्ष के लोगों को लेकर वो बात कर रहे हैं. उनको लग रहा है कि इससे उनकी छवि अच्छी होगी. तेजस्वी ऐसा भ्रम ना पाले. बिहार की जनता को अभी भी उनके पिताजी और माताजी का राज याद है. वो अपहरण लूट और बलात्कार के घटना को बिहार की जनता नहीं भूल पाई है. अगर वो सोचते है कि एनडीए के नेताओ के छवि को लेकर बात कर वो अपने को बेदाग साबित कर लेंगे तो इसमें वो सफल नही होंगे. जिन केस या मुकदमा की बात वो एनडीए के मंत्री को लेकर कर रहे है वो ज्यादातर राजनीतिक है'.- निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता.

बीजेपी प्रवक्ता का पलटवार
आपको बता दें कि आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष को एडीआर की रिपोर्ट सौंपी है और कहा है कि वर्तमान सरकार के 64 प्रतिशत मंत्री पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने पलटवार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details