पटना:भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने बिहार सरकार पर करारा हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद नें राज्य में महागठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा (Nikhil Anand Target Bihar Government) कि ये लोग बिहार में भ्रष्टाचार फैला कर रहे हैं. पटना हाई कोर्ट के जज संदीप कुमार की टिप्पणी जिसमें कहा गया था कि बिहार में जंगलराज चारों तरफ फैला है. उस पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने पटना हाई कोर्ट के जस्टिस संदीप कुमार को बिहार की जनता की ओर से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें-बिहार में शराबबंदी सही ढंग से लागू नहीं, हाईकोर्ट ने जताई सख्त नाराजगी, गिनाई ढेरों खामियां
BJP प्रवक्ता ने बिहार सरकार पर साधा निशाना :बीजेपी की ओर से कहा गया है कि बिहार में जंगल राज्य सी स्थिति है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) न्यायपालिका का सम्मान करें, माफिया को संरक्षण देना बंद करें. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि पटना हाई कोर्ट ने आम जनता के लोकतांत्रिक हितों की रक्षा की है. निखिल आनंद ने कहा कि इसी संदर्भ में बिहार सरकार और पुलिस-प्रशासन की माफियाओं के साथ गठजोड़ का पोल भी खुल गया है. माननीय कोर्ट की बातों से भूमि माफियाओं के साथ स्थानीय थानों और अंचल अधिकारी के गठजोड़ की बात भी सामने आई है जिससे बिहार भर में आम जनता परेशान है.