बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना HC के जस्टिस संदीप कुमार जी ने बिहार सरकार को आइना दिखाया है: निखिल आनंद

भाजपा प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद (BJP Spokesperson Dr Nikhil Anand) ने राज्य सरकार पर निशना साधते हुए कि बिहार में जंगलराज फैला है. बिहार में भ्रष्टाचार को लेकर सरकार कटघरे में है. भारतीय जनता पार्टी ने पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के व्यक्त्व पर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

भाजपा प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद
भाजपा प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद

By

Published : Dec 4, 2022, 8:15 PM IST

पटना:भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने बिहार सरकार पर करारा हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद नें राज्य में महागठबंधन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा (Nikhil Anand Target Bihar Government) कि ये लोग बिहार में भ्रष्टाचार फैला कर रहे हैं. पटना हाई कोर्ट के जज संदीप कुमार की टिप्पणी जिसमें कहा गया था कि बिहार में जंगलराज चारों तरफ फैला है. उस पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने पटना हाई कोर्ट के जस्टिस संदीप कुमार को बिहार की जनता की ओर से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें-बिहार में शराबबंदी सही ढंग से लागू नहीं, हाईकोर्ट ने जताई सख्त नाराजगी, गिनाई ढेरों खामियां

BJP प्रवक्ता ने बिहार सरकार पर साधा निशाना :बीजेपी की ओर से कहा गया है कि बिहार में जंगल राज्य सी स्थिति है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) न्यायपालिका का सम्मान करें, माफिया को संरक्षण देना बंद करें. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि पटना हाई कोर्ट ने आम जनता के लोकतांत्रिक हितों की रक्षा की है. निखिल आनंद ने कहा कि इसी संदर्भ में बिहार सरकार और पुलिस-प्रशासन की माफियाओं के साथ गठजोड़ का पोल भी खुल गया है. माननीय कोर्ट की बातों से भूमि माफियाओं के साथ स्थानीय थानों और अंचल अधिकारी के गठजोड़ की बात भी सामने आई है जिससे बिहार भर में आम जनता परेशान है.

'नीतीश कुमार जी को चाहिए कि वे न्यायपालिका के मंतव्य का सम्मान करते हुए पुलिस-प्रशासन के माध्यम से माफिया के गठजोड़ और उनको संरक्षण देने की नीति पर पुनर्विचार करें. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व की महागठबंधन सरकार भूमि माफिया, शराब माफिया, खनन माफिया और संगठित आपराधिक गिरोहों से सांठ-गांठ और उन को संरक्षण देती है. पटना हाईकोर्ट की नजर आम जनता के दु:ख, तकलीफ और बिहार में चौतरफा फैली हुई अराजकता पर है, यह हमसब के लिए सुकून की बात है.'- निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता

HC के जज ने राज्य में कानून व्यवस्था पर उठाए थे सवाल :गौरतलब है किपटना हाइकोर्ट (Patna High Court News) ने पुलिस के भू माफिया के साथ मिलीभगत और अवैध रूप से इमारत ध्वस्त (Illegal Demolition Of House In Patna) करने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी. जस्टिस संदीप कुमार (Justice Sandeep Kumar) ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई में पूर्वी पटना के एसपी, पटना सिटी के सीओ और अगमकुआं थाना के एसएचओ को तलब किया था. कोर्ट ने अवैध रूप से मकान ध्वस्त करने पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि जब ऐसे ही पुलिस काम करेगी तो सिविल कोर्ट बंद कर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details