पटनाःराजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय को लेकर बिहार में अभी भी सियासत जारी है.तेजस्वी यादवने शनिवार को मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करते हुए आरोप लगाया था कि मंत्री के भाई के विद्यालय में शराब मिला है. इसीलिए मंत्री को बर्खास्त किया जाये. वहीं, भाजपा लागतार मंत्री रामसूरत राय का बचाव कर रही है और तेजस्वी पर आक्रामक है. उसी क्रम में आज भाजपा नेता निखिल आनंद और अजित चौधरी ने मांफी न मांगने पर मानहानि का केस करने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें-रामसूरत राय के इस्तीफे को लेकर भड़के तेजस्वी, सदन को बताया 'जेडीयू और बीजेपी का दफ्तर'
चरित्र हनन करना चाहते हैं तेजस्वी
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनन्द ने कहा कि तेजस्वी यादव मंत्री रामसूरत राय का चरित्र हनन करना चाहते हैं. जिस तरह मंत्री जी ने कार्यभार संभालते ही भू-माफियाओं पर कार्रवाई की है, लगता है तेजस्वी यादव भू-माफिया और शराब माफिया के साथ मिलकर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.