पटना:महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. जीतन राम मांझी के बाद उपेंद्र कुशवाहा भी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. भाजपा ने महागठबंधन पर चौतरफा हमला बोला है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव की पालकी उठाई थी, वह अब भाग खड़े हुए हैं.
बोले निखिल आनंद- तेजस्वी यादव की पालकी उठाने वाला कोई नहीं बचेगा - तेजस्वी यादव पर निखिल आनंद का बयान
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि विधानसभा चुनाव आने तक तेजस्वी यादव की पालकी उठाने वाला कोई नहीं बचेगा.
सभी दल छोड़ देंगे साथ
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि विधानसभा चुनाव आते-आते तमाम दल तेजस्वी यादव को छोड़ देंगे और उनकी पालकी उठाने वाला कोई नहीं बचेगा. पहले जीतन राम मांझी को तेजस्वी यादव ने अपमानित किया और अब उपेंद्र कुशवाहा को अपमानित कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं की कराई हत्या
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव का साथ एक के बाद एक नेता छोड़ रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान लालू यादव ने जो कुनबा बनाया था, उसे तेजस्वी यादव संभाल नहीं पा रहे हैं. राजद के शासनकाल में शहाबुद्दीन ने कॉमरेड चंद्र शेखर राजदेव समेत कई वाम दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या कराई थी.