पटना:जम्मू और कश्मीर में बिहार के श्रमिकों की हो रही हत्या (Bihar Workers Killed in Kashmir) पर सियासत शुरू हो गयी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) रविवार को कश्मीर में मारे गये श्रमिकों को लेकर प्रदेश की एनडीए सरकार पर हमलावर हैं. इस हत्या का दोषी नीतीश कुमार और उनकी सरकार को बता रहे हैं. वहीं, भाजपा भी विपक्ष को घेरने में जुटी है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद (BJP Spokesperson Nikhil Anand) ने तेजस्वी यादव के बयान की निंदा की और कहा कि वह राजनीतिक पत्थरबाज की भूमिका निभा रहे हैं. उन्हें बताना चाहिए कि धारा 370 एवं 35ए को खत्म करने के विरोध में बयान देकर किसको खुश करना चाहते हैं?
ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने CM नीतीश को लिखा पत्र, 'कश्मीर में बिहारियों की हत्या के लिए आपकी निकम्मी सरकार जिम्मेदार'
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने तेजस्वी यादव के कश्मीर में बिहारी श्रमिकोंं की हत्या पर दिए गए ट्वीटर बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में राजनीतिक पत्थरबाज की भूमिका निभा रहे हैं. धारा 370 और 35ए को खत्म करने के खिलाफ बयान देकर किसको खुश करना चाहते हैं? क्या वह पाकिस्तान, तालिबान और आतंकवादियों को खुश करना चाहते हैं.