बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को नेता प्रतिपक्ष के लायक भी नहीं मिलेगी सीट- BJP - नेता विपक्ष तेजस्वी यादव

तेजस्वी के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन का वजूद ही खत्म हो जाएगा.

पटना
पटना

By

Published : Aug 13, 2020, 5:30 PM IST

पटना: विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही बिहार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इन दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी जारी है. इसी क्रम में बीजेपी ने तेजस्वी के आरोपों पर पलटवार किया है.

'बिहार में महागठबंधन का वजूद खत्म'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार पर लगातार हमलावर हैं. वहीं कोरोना महामारी नियंत्रण मामले में भी वो सरकार को नाकाम बता रहे हैं. इसके बाद तेजस्वी के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन का वजूद ही खत्म हो जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एनडीए के बारे में प्रोपेगेंडा न करे महागठबंधन
निखिल आनंद ने कहा कि अब तक सीटों का बंटवारा तक नहीं कर सकने वाले महगठबंधन में कितना समन्वय है, सभी जानते हैं. साथ ही उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि महागठबंधन एनडीए के बारे में प्रोपेगेंडा न करके अपने अंदरूनी मसलों पर विचार करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details