पटना:देशद्रोह का आरोपी शरजील इमाम को जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि शरजील की गिरफ्तारी से कई बड़े राज खुलेंगे. अब यह भी पता चलेगा कि आखिर इनकी फंडिंग कहां से हो रही है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को फंड कौन दे रहा है, अब ये पता चलेगा. शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर खुशी जताते हुए निखिल आनंद ने कहा कि जिस तरह से लगातार कई पार्टियों का चंदा 300 गुना बढ़ गया है, इसकी भी जांच केंद्र सरकार को करनी चाहिए.