पटना: नागरिकता संशोधन बिल को लेकर लोकसभा में जमकर बहस छिड़ी. वहीं, राज्यसभा में भी चर्चा हो रही है. दोनों सदनों में जेडीयू ने सरकार को समर्थन दिया है. जेडीयू के इस फैसले के लिए बीजेपी ने आभार जताया है. साथ ही इस बिल की मुखालफत करने वाले नेताओं को जमकर कोसा.
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि लोकसभा में जेडीयू सांसद ललन सिंह ने इस बिल का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि ये विधेयक देश हित में लाया जा रहा है. इसलिए लोग सामने आकर अपना समर्थन दे रहे हैं. निखिल आनंद ने राज्यसभा में भी इस बिल का समर्थन करने के लिए आरसीपी सिंह का शुक्रिया अदा किया.
जानकारी देते बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद 'बीजेपी कर रही है ऐतिहासिक काम'
वहीं, पार्टी प्रवक्ता निखिल आनंद ने जेडीयू के नाराज नेताओं को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ऐतिहासिक काम कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस काम में जो लोग सरकार का समर्थन नहीं कर रहे हैं, उन्हें इतिहास कभी माफ नहीं करेगा.
जेडीयू नेता ने किया बिल का विरोध
बता दें कि जेडीयू के कुछ नेता नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे हैं. प्रशांत किशोर, पवन वर्मा और गुलाम रसूल बलियावी इस बिल को लेकर विरोध जता चुके हैं. साथ ही नेताओं का कहना है कि जेडीयू के संविधान के खिलाफ पार्टी ने निर्णय लिया है.