पटना: सीएए का विरोध देशभर में अभी भी जारी है. केरल में इस कानून को खारिज करने के लिए प्रस्ताव भी पारित किया गया. जिसपर बीजेपी ने आपत्ति जताई. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि जिस तरह से केंद्र के बनाए कानून को केरल सरकार अपनाने से मना कर रही है. उससे साफ स्पष्ट होता है कि लोकतंत्र का अपमान हो रहा है.
केरल में CAA के विरोध पर बोले BJP प्रवक्ता- राज्यपाल का हुआ अपमान, सरकार को करें बर्खास्त
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि केरल की सरकार संविधान का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि नाकरिकता संघ सूची का निर्माण करना केंद्र सरकार काम है.
निखिल आनंद
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि केरल की सरकार संविधान का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि नाकरिकता संघ सूची का निर्माण करना केंद्र सरकार काम है. जिसे राज्यों को अनिवार्य रूप से मानना है. लेकिन, इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित करना, संविधान को अंगूठा दिखाने के बराबर है.
'केरल सरकार को बर्खास्त करें '
निखिल आनंद ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि केरल सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि केरल के राज्यपाल को अपमानित किया गया.