बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों हैं विरासत के लोग, इनसे नहीं संभलेगी राजनीति' - कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि तेजस्वी और राहुल दिल्ली में अपने पार्टी की लुटिया डूबाएंगे. दोनों नेताओं को राजनीति विरासत में मिली है.

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 3, 2020, 4:48 PM IST

पटना:दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू का संयुक्त चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी कई वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली में मंच साझा तो आरजेडी की ओर से बयानबाजी तेज हो गई. आरजेडी की ओर से नीतीश कुमार को सिद्धांतविहीन राजनेता कहा गया. ऐसे में अब बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि तेजस्वी और राहुल दिल्ली में अपने पार्टी की लुटिया डूबाएंगे. दोनों नेताओं को राजनीति विरासत में मिली है. इनका खुद का कुछ नहीं है. दोनों फेल हैं और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: लालू यादव से मिलने जा रहे हैं तेज प्रताप यादव

तेजस्वी ने सीएम को कहा था अमर्यादित
बता दें कि तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए अमर्यादित बयान दिए थे. इसपर बीजेपी खेमे से प्रवक्ता निखिल आनंद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी और राहुल गांधी दोनों नेता अपनी राजनीतिक विरासत नहीं संभाल पाएं हैं, फेल हुए हैं. उन्हें दिल्ली में भी कुछ हासिल होने वाला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details