पटना:दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू का संयुक्त चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी कई वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली में मंच साझा तो आरजेडी की ओर से बयानबाजी तेज हो गई. आरजेडी की ओर से नीतीश कुमार को सिद्धांतविहीन राजनेता कहा गया. ऐसे में अब बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया है.
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि तेजस्वी और राहुल दिल्ली में अपने पार्टी की लुटिया डूबाएंगे. दोनों नेताओं को राजनीति विरासत में मिली है. इनका खुद का कुछ नहीं है. दोनों फेल हैं और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा.