बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP की नसीहत- 'अर्थव्यवस्था पर बोलने से पहले सुशील मोदी से ट्यूशन लें तेजस्वी' - बेरोजगार यात्रा करेंगे तेजस्वी

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि तेजस्वी को देश बचाने से पहले परिवार बचाओ यात्रा करनी चाहिए. जिस तरह की बातें तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में कहते हैं उससे साफ पता चलता है कि उन्हें अर्थव्यवस्था का कोई ज्ञान नहीं है.

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद

By

Published : Jan 24, 2020, 9:47 PM IST

पटना: प्रदेश में कांग्रेस को छोड़कर लगभग सभी पार्टियों ने शुक्रवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई. इस अवसर पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खूब बयानबाजी हुई. जहां एक तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि फरवरी महीने में वे बेरोजगार यात्रा करेंगे तो वहीं सत्ता पक्ष के नेताओं ने इसे बकवास बताया.

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि तेजस्वी को देश बचाने से पहले परिवार बचाओ यात्रा करनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि जिस तरह की बातें तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में कहते हैं उससे साफ पता चलता है कि उन्हें अर्थव्यवस्था का कोई ज्ञान नहीं है.

प्रवक्ता निखिल आनंद का बयान

'परिवार बचाओ यात्रा पहले करें'
निखिल आनंद ने तेजस्वी को सलाह दी है कि वे उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से अर्थव्यवस्था पर ट्यूशन लें. तब जाकर उन्हें बिहार के विकास दर में हुई बढ़ोतरी का पता लगेगा. निखिल आनंद ने कहा कि आरजेडी अब टूट के कगार पर है. सबसे पहले तेजस्वी यादव को अपने परिवार में हुए विवाद पर बोलना चाहिए. उन्हें परिवार बचाओ यात्रा निकालनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: जगदानंद के अनुशासन की छड़ी को तेजस्वी का ग्रीन सिग्नल, रघुवंश की शिकायत को बताया सलाह

लगातार आगे बढ़ रहा है बिहार- निखिल आनंद
निखिल आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है. प्रदेश का विकास दर, इंफ्रास्ट्रक्चर सब अच्छा हो गया है. यहां अब रोजगार के अवसर खुलने लगे हैं और सरकार इसको लेकर कोशिश भी कर रही है. विपक्ष में बैठे लोग निश्चित तौर पर गलत बयानबाजी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details